@बnaras – सड़क पर पैदल डीएम और एसएसपी और बाबा दर्शन से पूर्व क्या करने होंगे उपाय

@बnaras – सड़क पर पैदल डीएम और एसएसपी और बाबा दर्शन से पूर्व क्या करने होंगे उपाय

 

@बnaras
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सड़क पर डीएम और एसएसपी
– innovest desk

वाराणसी में डीएम और एसएसपी सोशल डिस्टेंसिंग की हकीकत जानने के सड़क पर पैदल मार्च किया शहर के कई बाजारों में मार्च कर पहुँचे अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन न करवाने वाले कई दुकानों का चालान कटवाया ।शहर के  रथयात्रा, गुरूबाग, लक्सा, नई सडक, चेतंगज में बिना मास्क पहने वाहन चालकों , सवारियों तथा दुकानदारों एवं उनके ग्राहकों के विरूद्ध कार्यवाही की , उन्होंने बिना मास्क पहने वाहन स्वामियों को पकडकर चालान करने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष को सौंपा । जिन दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था या दुकानदार अथवा ग्राहक मास्क नहीं लगाये मिले उनके विरूद्ध भी कार्यवाही का निर्देश दिया । dm और ssp के  भ्रमण के दौरान लक्सा के पास माई च्वाइस नामक दुकान पर लोगों की भीड लगी थी जिस पर उन्होंने दुकान मालिक तथा ग्राहकों को भी चेतावनी दी । कमच्छा के पास वियोति फैशन नामक दुकान पर दुकानदार द्वारा मास्क नहीं पहनने तथा झूठ बोलने पर उन्होंने दुकान में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे की रिकार्डिंग जब्त कर उसकी जाॅंच कराये जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि जो भी दुकानें मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगी उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।  इसी प्रकार अन्य पाॅंच दुकानों द शू शापी, खाश क्रिएशन्स, शहनवाज , प्रेरणा एक्सक्लयूसिव शोरूम व शू प्वाइन्ट इत्यादि के विरूद्व भी कार्यवाही हेतु संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया ।

@बnaras
सावन माह के मद्देनजर कमिश्नर ने की बैठक,सामाजिक दूरी के साथ मास्क पहन होगा बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

– innovest desk

सावन माह में बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन को काशी पहुंचने वाले लाखों भक्तो के लिए कोरोना के इस संकट क़ाल में सामाजिक दूरी को बनाए रखने के साथ साथ  बेहतर व्यवस्था व दर्शन पूजन  को सरल सुलभ बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में मंदिर प्रशासन के साथ बैठक की गई और यह निर्णय लिया गया कि इस दौरान गोदौलिया से मैदागिन का मुख्य मार्ग वाहन यातायात से मुक्त होगा साथ ही वैकेटिंग में दो दो मीटर के दुरी पर भक्त के लिए सर्कल होगा कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते अबकी सावन माह में भक्तों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए तमाम नियमों से होकर गुजरना होगा। इन नियमों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही मास्क पहनने की अनिवार्यता होगा। यही नहीं भक्तों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिगत मंदिर परिसर संग आसपास के परिक्षेत्र को चार बार यानि हर छ घंटे पर सैनिटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित किया गया है ये सारी कवायत अनजाने से भी संक्रमण को फ़ैलाने से रोकने के लिए किया जाना हैं।साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अलग-अलग तीन मार्गों से प्रवेश व निकास की व्यवस्था होगी।  मंदिर में ही साफ सफाई के साथ ही मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर हैंड वॉश, सेनीटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। पुरे क्षेत्र में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से जागरूकता संदेश का भी प्रसारण किया जाएगा। इस बैठक में आईजी  वीएस मीना, डीएम  कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी ज्ञानवापी सुरक्षा सुकृति माधव, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक, अपर नगर आयुक्त, जलकल जीएम, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे[29/06, 15:25] W विनोद तिवारी: वेतन कटौती को लेकर  एंबुलेंस चालको का धरना तीसरे दिन भी जारी

@बnaras
चालको का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी

– innovest desk

वेतन कटौती से नाराज 108, 102 एलएस ईएमटी के चालको का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा ।इस दौरान जीवनदायिनी एंबुलेंस सेवा  पूरी तरह ठप हो गई है   । एंबुलेंस चालको का कहना है कि  जब तक हमारे मांगों को नहीं माना जाता हम अपना धरना जारी रखेंगे तथा एंबुलेंस नहीं चलाएंगे। शासन और प्रशासन के द्वारा हम लोगों का शोषण किया जा रहा है। और कुछ अधिकारियों द्वारा वेतन की कटौती की जा रही है। जिसके फलस्वरूप अगर हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया गया। तो सभी एंबुलेंसकर्मी आगे और बड़ा  आंदोलन करने को बाध्य होगे।


पेट्रोल मूल्यवद्धि के खिलाफ सपाइयों व कांग्रेसियों का विरोध जारी ,दिया धरना

– innovest desk

तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध जताने के क्रम में आज सपा कार्यकर्ताओं ने बी एच यू गेट पर तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाउनहॉल में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता मोदी और योगी के इस्तीफे की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे ।उनका कहना था कि पेट्रोल ,डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई और बढ़ जाती है एक तो जनता पहले ही कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन से टूट चुकी है ऊपर से सरकार उसे महंगाई की मार  मार रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा वहीं दूसरी ओर   कोतवाली क्षेत्र स्तिथ टाउनहॉल से साईकिल रैली निकाल रहे कांग्रसियों को पुलिस ने वहीं रोक दिया जिसके बाद वह पूर्व संसद राजेश मिश्रा व पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में वहीं धरना पर बैठ सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे।

@बnaras
बीएचयू आईआईटी में खुला वर्चुअल सेंटर स्मार्ट सिटी सेल

– innovest desk

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलेप करने की योजना सरकार ने बनायीं है, जिसके लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड (वीएस फसीसीएल) काम कर रही है। वीएससीएल ने इस प्रोजेक्ट के लिए आईआईटी बीएचयू के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस हस्ताक्षर के बाद बीएचयू आईआईटी में वर्चुअल सेंटर स्मार्ट सिटी सेल खोल दिया गया है।वर्चुअल सेंटर स्मार्ट सिटी सेल के कारण स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट में शिक्षकों के साथ साथ आईआईटी के छात्र भी अहम भूमिका निभाएंगे। आर्किटेक्चर, शहरी नियोजन, पर्यावरण,अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा, गंगा कायाकल्प से संबंधित परियोजनाओं पर छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे।

@बnaras
तेज आंधी और बारिश से गिरे कई पेड़,कई इलाकों में बिजली गुल

– innovest desk

रविवार देर रात शुरू हुई  तेज आंधी और बारिश से शहर के कई इलाकों में  पेड़ गिर गए साथ ही बिजली के तार टूट गए जिससे पूरी विद्युत व्यवस्था प्रभावित हो गई और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई ।इस क्रम में मडुवाडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर-मुढैला जीटी रोड के किनारे दर्जनों पेड़ गिरे जिससे बिजली के खंभे, बिजली का तार टूट गई।क्षेत्र में रात से ही बिजली गुल है। मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी  बिजली के तार और खंम्भो को  सही कर बिजली सुचारु रुप से चालू करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!