@9PM – दिनभर की बड़ी खबरें, बनारस सहित पूर्वांचल पर नजर

@9PM – दिनभर की बड़ी खबरें, बनारस सहित पूर्वांचल पर नजर

9PM – में जाने, इस सावन कैसे होगा काशी विश्वनाथ के दर्शन, मां बेटे ने खुद को लगाई आग, फर्जी शिक्षकों का मुसीबत बना ऑनलाइन पोर्टल, कैसे हुई बुजुर्ग की मौत, अब भी झेल रहे हैं अन्नदाता, शादी से पहले दुल्हन फरार, कहां पहुंचा टिड्डी दल, और भी बड़ी जानकारियां।

@9PM – 1
इस सावन सोशल डिस्टेंसिंग से काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे भक्त
INNOVEST DESK,

वाराणसी : सावन आते ही बनारस की तस्वीरें बदल जाती है हर और हर हर महादेव तो बोल बम के जयकारों से गुज ने वाली काशी भगवा म्य हो जाती है। कहीं शंख घड़ियाल तो कहीं यादव बंधुओं की लंबी शिव बारात पर कोरोना काल से इस सावन कांवरियों पर लगी रोक से रंगत में फिकी होगी भक्त अपने पूराअधिपति काशी विश्वनाथ के दर्शन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कर पाएंगे साथ ही मंदिर प्रवेश से पहले मुंह पर मार्क्स हाथों को सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण सावन माह में श्रद्धालुओं को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धाप्रवेश के तीन मार्ग बनाए जाएंगे। ताकि पूजन और जलाभिषेक में कोई परेशानी न हो। साथ ही सफाई आदि व्यवस्था को भी ध्यान में रखते हुए कार्य कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के जरिए जागरूकता भरे संदेश से श्रद्धालुओं को जागरूक भी किया जाएगा। भीड़-भाड़ को देखते हुए हर 6 घंटे पर मंदिर परिसर व आसपास के सभी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन होगा। भक्तों के हाथों को सैनिटाइज करने के लिए मंदिर में ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन होंगे। सुगम दर्शन के लिए मैदागिन से गोदौलिया के बीच नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।

@9PM – 2
मां बेटे ने मिट्टी का तेल छिड़क खुद को किया आग के हवाले
INNOVEST DESK,

मिर्जापुर : जमीन कब्जा करने के विरोध में मां बेटे ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दली चीख-पुकार सुनते ही गांव वालों ने घर में घुसकर दोनों की आग बुझाई आनन-फानन में दोनों को सीएचसी चुनार ले गए हालत गंभीर होने के बाद दोनों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित महिला का विपक्षी तम्मन पट्टी गांव में जमीन का विवाद था। जिसमें से महिला पक्ष द्वारा कुछ जमीन आबादी घोषित करा ली गई, जिसपर पर छप्पर और नींव भी डाली गई है। आरोप है कि सोमवार को विपक्षी उस स्थान पर आकर नींव हटाने लगा। जिससे दोनों पक्षों में विवाद हुआ और यह घटना हुई।

@9PM – 3
फर्जी शिक्षकों का मुसीबत बना संपदा पोर्टल ऑनलाइन नहीं हुए दो हजार शिक्षक
INNOVEST DESK,

भदोही : जिले के 1116 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में चार हजार शिक्षक तैनात हैं। शिक्षक, कर्मचारियों, अनुदेशक और शिक्षामित्रों को ऑनलाइन करने के लिए शासन मानव संपदा पोर्टल लागू किया है। अक्तूबर 2019 से शुरू ऑनलाइन प्रक्रिया को करीब नौ माह गुजर गए, लेकिन अब तक जिले में आधे यानि दो हजार शिक्षक पोर्टल पर अभिलेख अपलोड नहीं करा सके। बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी पाने वालों के लिए मानव संपदा पोर्टल मुसीबत बन चुका है। जबकि 30 जून अंतिम तिथि तय थी विभाग ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

@9PM – 4
आंधी-बारिश के कहर में गिरा कच्ची दीवार बुजुर्ग की मौत
INNOVEST DESK,

चंदौली : तेज आंधी व पानी से दीवार अचानक सो रहे बुजुर्ग पर गिर पड़ी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने मलबे से बाहर निकाला। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे लेकर पीडीडीयू नगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मौत का खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना अलीनगर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

@9PM – 5
किसानों पर लॉकडाउन की मार, 45 फीसदी हुई गेहूं की खरीद
INNOVEST DESK,

भदोही : लॉकडाउन की मार अन्नदाताओ को भी झेलनी पड़ रही है। गेहूं की सरकारी खरीद को झटका लगा है। खरीद केंद्रों के ताजे आंकड़े इसके गवाह हैं।15 अप्रैल से अब तक मात्र 45 फीसदी गेहूं की खरीद हो पाई है, जबकि 30 जून की बजाए अधिकतर केंद्र पहले ही बंद हो चुके हैं। घर-घर किसानों के गेहूं खरीद के लिए बना सचल दल भी कारगर साबित नहीं हो सका। इनके अधिक लाभ के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का सरकारी/समर्थन मूल्य 1950 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। जिले में 32 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जबकि 25 से अधिक क्रय केंद्र बनाए गए। 30 जून को सीजन समाप्त हो जाएगा, लेकिन लक्ष्य के मुकाबले अब तक 2450 किसानों से मात्र 14 हजार 385 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद ही हो सकी है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने कहा गेहूं की खरीद खत्म हो चुकी है। कोविड-19 के कारण खरीद अच्छी नहीं रही। 2019 में करीब 65 फीसदी खरीद हुई थी जबकि इस साल 20 फीसदी कम खरीद हुई।

@9PM – 6
बारात से पहले दुल्हन फरार
INNOVEST DESK,

जौनपुर : परिवार में चल रही थी शादी की तैयारियां सभी खुश मगिन थे पर बारात आने से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन, पास के पड़ोसी प्रेमी के साथ फरार गई। सूचना मिलते ही घर वालों ने बारातियों को आने से मना कर दिया भावुक पिता ने इसकी जानकारियां पुलिस को देदी सूचना मिलते ही पुलिस युवती की तलाश में जुट गई।

@9PM – 7
टिड्डी दल पहुँचा महराजगंज एलर्ट हुआ जनपद
INNOVEST DESK,

महराजगंज : पाकिस्तान से राजस्थान और फिर चित्रकूट से होता हुआ यूपी के तमाम जिलों से टिड्डी दल होता हुआ दल का बड़ा कुनबा जनपद के फरेंदा और आसपास के गांवों में देखने को मिला है जिसके बाद से किसान सकते में आ गए हैं वही जिला प्रशासन एलर्ट हो गया है वैसे तो उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण की संभावनाए को देखते हुए कृषि मंत्री ने जिलाधिकारियों और कृषि विभाग के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की थी इस दौरान इनसे से निपटने के लिए रणनीति तैयार की गई थी। आपदा अधिनियम-2005 के निर्देशों के अनुसार जिलाधिकारी धनराशि का व्यय कर के साथ प्रदेश स्तर पर नियंत्रण के लिए जिला मुख्यालयों पर नोडल अधिकारी, टास्क फोर्स और कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं अग्निशमन विभाग की गाड़ियों समेत विभिन्न माध्यमों से जिले में रोकथाम जारी है।

@9PM – 7
कोरोना अपडेट संख्या पहुचा 548,318 के पार
INNOVEST DESK,

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब रही है। आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19459 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 548,318 पर पहुंच गई है। वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16475 पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट में भी मामूल बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 58.67 फीसदी पर पहुंच गया है।

@9PM
केंद्र सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चीनी मोबाइल एप्स पर लगाई वैन

@9PM
1 जुलाई से शुरू होगी चार धाम यात्रा

@9PM
तनाव कम करने को कल चीन से तीसरे दौर की बैठक, चुशूलू में होगी वार्ता

  1. @9PM
    नेपाल की तरह श्रीलंका ने भी भारत के खिलाफ चला चीन का कार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!