
अपराधियों पर जिलाधिकारी ने कसा लगाम,अब तक 38 अपराधियों को किया जिलाबदर
@बnaras/इनोवेट डेस्क/23 अक्टूबर
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के अपराध व अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अब वाराणसी जनपद में भी अपराधियों पर नकेल लगाना शुरू हो चुका है ।इस क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु व्यापक पैमाने पर अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए विगत 3 महीने में 38 अलग अलग अपराध में संलिप्त अपराधियों को जिला बदर का आदेश देते हुए उन्हें जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस क्रम में अगस्त महीने में 09, सितंबर में 11 तथा अक्टूबर महीने में अब तक 18 अपराधियों का जिला बदर का आदेश जिलाधिकारी ने दिया है। जिला बदर किए गए अपराधियों में क्रमशः चौक थाना क्षेत्र के राजकुमार, कैंट थाना क्षेत्र के राजू यादव उर्फ मिथुन, शिवपुर थाना क्षेत्र के राजकुमार वर्मा उर्फ राजकुमार, रोहनिया थाना क्षेत्र के जितेंद्र पटेल, पप्पू वर्मा, सूरज कुमार राजभर, फूलपुर थाना क्षेत्र के गुड्डू यादव, बड़ागांव थाना क्षेत्र के अरविंद गौतम एवं मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मनोज उर्फ बबलू को अगस्त महीने में, आदमपुर थाना क्षेत्र के सौरभ मिश्रा उर्फ सिंटू, लंका थाना क्षेत्र के राकेश सोनकर, विवेक सिंह उर्फ टीपू, मुकेश सोनकर, फूलपुर थाना क्षेत्र के विनोद पाल, अनिल सिंह, जैतपुरा थाना क्षेत्र के रमाशंकर गुप्ता, गुड्डू चौहान, उर्फ राजू, दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के समीरी अहमद एवं बिल्ला को सितंबर महीने में तथा अक्टूबर महीने में अब तक भेलूपुर थाना क्षेत्र के चंदन सोनकर, संतोष पटेल, चौक थाना क्षेत्र के मिर्जा जियाउद्दीन उर्फ बड़े मियां, शिवपुर थाना क्षेत्र के अजय यादव, राजन गुप्ता, कोतवाली थाना क्षेत्र के हिमांशु केसरी, राजेश गुप्ता उर्फ कल्लू, सुमित सिंह पटेल, अजय चौरसिया, कैन्ट थाना क्षेत्र के अभिषेक उर्फ हनी, संतोष जैसल, दीपक सिंह, आसिफ अली उर्फ सनी, अहमद अली उर्फ शेख, बाबर अली उर्फ हनी, रामनगर थाना क्षेत्र के प्रिंस पटेल और अमर पटेल, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बाबर खान तथा मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के रामनारायण शामिल है।
नारी सुरक्षा को मिशन शक्ति का आगाज,सीएम योगी ने किया शुभारंभ
प्रदेश में नारी सुरक्षा को लेकर गंभीर योगी सरकार ने शोहदों पर लगाम कसने के लिए मिशन शक्ति योजना के तहत आज प्रदेश के 1535 पुलिस थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की।इस क्रम में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सभी 27 पुलिस थानों में आज महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई।इस योजना का वर्चुअली शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,एवम् नारी स्वावलंबन को सुनिश्चित किया जाएगा।इस क्रम में मुख्यमंत्री ने वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र स्थित महिला हेल्प डेस्क से संवाद किया। जिसमें एसएसपी अमित पाठक ने जनपद में महिला हेल्पडेस्क की व्यवस्थाओं की जानकारी दी। सरस्वती कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती गिरिशा सिंह ने मिशन शक्ति के तहत पुलिस द्वारा उनके स्कूल में जाकर बालिकाओं को जागरूक करने एवं महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की शासन की नीति व भावना बताने तथा मिशन शक्ति के हो रहे कार्यों एवं उनसे नारी सशक्तिकरण के परिणामों पर मुख्यमंत्री से संवाद किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं संबंधी अपराध व चैलेंज दो प्रकार के हैं घर के व बाहर के। दोनों के लिए बालक/बालिकाओं को जागरूक करना है। जरूरत पर संवेदनशील बनाना है। सरकार के विभिन्न हेल्पडेस्क नंबरों को हर नारी व जनमानस जाने ताकि जरूरत पर फोन करें और उसे सहायता मिले। यह भी जागरूक करें कि हेल्प डेस्क पर फेक कॉल कतई नहीं करें, उसके दुष्परिणाम हैं। मिशन शक्ति लोगों के जीवन का हिस्सा बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 अक्टूबर से क्रियान्वित मिशन शक्ति के 7 दिनों में समाज के विभिन्न तबकों के बीच जाकर समस्याओं के समाधान तलाशने का कार्य हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल संबोधन में महिला हेल्प डेस्क शुभारंभ कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया अच्छा व बड़ा कदम बताते हुए प्रदेश की महिलाओं को बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, एडीजी बृजभूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक सहित विभिन्न स्कूलों एवं संगठनों की महिला प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हेल्प के लिए जारी नंबर
विभिन्न हेल्प डेस्क के नंबर इस प्रकार है: 1090-हेल्पलाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेंटर, 1098-चाइल्ड लाइन व 102-स्वास्थ्य सेवा। यह नम्बर सभी थानों, विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित है। चौक थाना की महिला हेल्पडेस्क का मोबाइल नंबर 7839856997 हैं।
महागौरी – पाप, ताप और शोक की निवारिणी देवी
जानिये ,जाति और उम्र के अनुसार कन्या पूजन का क्या होता है फल लाभ
अष्टमी ,नवमी और दशमी का पंचांग , जानिए कब क्या मनाया जायेगा
बिहार चुनावी घोषणा पत्र का आक्रोश काशी में
महिला पार्षद का अधिकारियों पर गंभीर आरोप , 15 घंटे से धरने पर
C M O ऑफिस में फेका मिला यूजड पी पी किट