बुनकरों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी , लिखा समर्थन सीएम योगी को पत्र

बुनकरों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी , लिखा समर्थन सीएम योगी को पत्र

 

बुनकरों के आंदोलन को मिला नया धार ,प्रियंका गांधी ने लिखा सीएम योगी को पत्र
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 29 oct

 

 

बुनकर समुदाय बीते 15 अक्टूबर से बनारस संग आसपास के इलाक़ो में बुनकरी का काम पूरी तरह से बंद कर बिजली बिल की पुरानी फ़्लैट रेट व्यवस्था लागू करने के लिए प्रदर्शन जारी रखा है। आंदोलन के 15 वे दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखा है। इस पत्र में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुनकरों की समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्हें फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना को फिर से बहाल करने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने पत्र में लिखा है कि मेरी जानकारी में आया है कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के बुनकर बहुत ही परेशान और हताश हैं। पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। दुनिया में बनारस का नाम मशहूर करने वाले बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली न देना, नए रेट पर बिजली बिल वसूली के लिए उन्हें प्रताड़ित करना बेहद गलत है।भाजपा सरकार को अविलंब फ्लैट रेट पर बिजली व पुराने दर पर बकाया भुगतान लागू कर बुनकरों की रक्षा करनी चाहिए। कोरोना महामारी और सरकारी नीतियों के चलते उनका पूरा कारोबार चौपट हो गया है जबकि उनकी हस्तकला द्वारा सदियों से उत्तर प्रदेश का नाम रौशन हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार को इस कठिन दौर में उनकी पूरी सहायता करनी चाहिए।

प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में बुनकरों की तीन प्रमुख मांगों को भी उठाया है
– फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना बहाल की जाए।
– फर्जी बकाया के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
– बुनकरों के बिजली कनेक्शन न काटे जाएं। जो बिजली के कनेक्शन कट गए हैं उन्हें तत्काल जोड़ा जाए।

 

इन्हें भी पढ़िए –

बाबा दरबार में योगी , जांचेंगे शहर के विकाश का तापमान

खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव समाचार का अलग अंदाज

एआईओसीडी ने सीडीएफ यूपी की संबद्धता समाप्त कर दिखाया बाहर का रास्ता

आपकी पार्टी निर्लज्जता के साथ मुख़्तार अंसारी के साथ

आखिर मुखबिर के सूचना पर ही क्यों पुलिस को मिलती है सफलता

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

 


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!