
स्मार्ट मीटर का स्मार्ट झटका , विभाग मस्त उपभोगता त्रस्त
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 oct
बनारस स्मार्ट बनने की ओर अग्रसर है , शुरुआत बिजली के नंगे तारों को सलीके से या यूँ कहे तरीके से और योजना बद्ध करने से हुआ और जगह नियत किया गया कबीरनगर के भाई ब्रम्हानंद कालोनी को। योजना की शुरुआत के साथ वादे की बरसात भी हुई थी , लेकिन ये वादे भी बरसात सरीके ही साबित हुए। तभी बाजार में तमाम सुविधाओं वाला नया स्मार्ट मीटर का नारा आया और देखते देखते लोगों के दरवाजे का शान बनने में देरी नहीं हुआ। लोक लुभावन बिजली का यह मीटर अब लोगों को टीस देने लगा और देखते देखते ये नासूर बन बैठा। स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ये रोना आम हो चला है कि बिल पहले से अधिक आ रही हैं।शिकयत है कि कैम्प में 2000 शिकायतें आ रहे हैं ।पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के का दावा है कि सभी शिकायतों का निस्तारण हो चूका है ,उपभोगताओं के घर पर चेक मीटर लगाकर मामले को सुलझाया जा रहा है । भले ही विभाग सब ठीक होने का लाख दावा करे लेकिन आज लोग स्मार्ट मीटर को आप भी स्मार्ट झटका मान रहे है। लोगों का माने तो बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों की मनमाना चाल, उनकी जंपिंग उपभोक्ताओं के बजट को पूरी तरह से ख़राब कर रहा है।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
बुनकरों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी , लिखा समर्थन सीएम योगी को पत्र
विशेष खबरों में –
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग