city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे  बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट

city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट

प्रधानमंत्री ने नाम पर फर्जी ट्रस्ट , 10  लपेटे में
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 30 oct

फर्जीगिरी कोई नयी बात नहीं है और ये लगातार जारी भी है लेकिन कुछ फर्जीवाड़ा समय रहते पकड़ आ जाया करते है तो कुछ तब जब बहुत देर हो चूका होता है। ऐसा ही एक मामला बनारस का है जहाँ पर प्रधानमंत्री के ही नाम का दुरप्रयोग करते हुए एक ट्रस्ट बनाकर लम्बे खेल का तैयारी किया जा रहा था। मामले के संज्ञान में आने के बाद उप निबंधक सदर द्वितीय के तहरीर पर कैन्ट थाना में ट्रस्ट  के सभी दस सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया हैं। जानकारी के अनुसार दुर्गाकुंड कबीर नगर के अजय पांडेय द्वारा फर्जी दस्तावेज से प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। मामला का उजागर तब हुआ जब किसी अज्ञात ने ट्रस्ट के फर्जीं होने की जानकारी कार्यालय को मुहैया कराया। पैसे के जोर पर सब कुछ ok हो चुके इस फाइल की जांच शुरू होने पर प्रधानमंत्री के नाम को देख सभी अधिकारी नींद से जागे और एक्शन मोड़ में मजबूरी के तहत आना पड़ा । ट्रस्ट के शामिल दस ट्रस्टी प्रधानमंत्री के नाम पर ट्रस्ट बनाकर अब तक क्या गुल खिलाया ये तो जांच का विषय है लेकिन ये भी तय है कि इन दस के पीछे का सूत्रधार आखिर कौन हैं ? साथ धन उगाही के साथ उनका मनसा और क्या क्या थी  ?

ये हैं 10 आरोपी 
अजय पांडेय कबीर नगर दुर्गाकुंड, प्रदीप कुमार सिंह नवलपुर बसही, सोनू कुमार गुप्ता महागांव गरथमा, विकास मिश्रा सरसौली कैंट,  प्रिया श्रीवास्तव, हुकुलगंज कैंट, अनिल कुमार अनेई, रंजीता सिंह अर्दली बाजार, ( बनारस )और  शाहबाज खान बैरिया बलिया, रवींद्रनाथ पांडेय बलिया, अविनाश सिंह बेलहरी बलिया।

 

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

डीजल रेल कारखाना का नाम अब बनारस रेल कारखाना

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

बिहार की चुनावी रंग के साथ ही बनारस की खास खबरें – खबरें फटाफट में

@बnaras में – दिनभर की बड़ी खबरें , कुर्की की नोटिस , डॉल्फिन दिखी ,स्मार्ट मीटर , प्रियंका का पत्र और खबरें फटाफट</a

 

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!