

8 जिलों के 40 प्रतिभागी के साथ दो दिवसीय जन अधिकार कार्यशाला प्रारम्भ
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 30 oct
सामाजिक संस्था “आशा” ट्रस्ट के तत्वावधान में दो दिवसीय जन अधिकार कार्यशाला शुक्रवार को आरम्भ हुआ। कार्यशाला में 8 जिलों के 40 प्रतिभागी शामिल हैं। पहले दिन सूचना के अधिकार, शिक्षा के अधिकार, जन हित गारंटी, खाद्य सुरक्षा क़ानून, मनरेगा आदि अधिकारों के बारे में प्रशिक्षण और साहित्य उपलब्ध कराया गया। साथ ही इन अधिकारों के व्यापक प्रचार प्रसार और प्रयोग की आवश्कता बतायी गयी। कार्यशाला के दौरान विभिन्न जनांदोलनो से सम्बंधित लघु फिल्मो का प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर आशा ट्रस्ट के नवनिर्मित भवन का उदघाटन भी हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने युवा प्रतिभागियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे कार्यशाला में प्राप्त जानकारी का भरपूर उपयोग समाज में लोगो को जागृत करने कि दिशा में करें। कार्यशाला में प्रमुख रूप से दीन दयाल सिंह, बिन्दु सिंह, जागृति राही, रामजनम भाई, डा अनूप श्रमिक, रमेश चन्द्र, प्रदीप सिंह, विनय सिंह , होशिला यादव, रामकिशोर, रेनू, आशा, उर्मिला, सुष्मिता, सानिया आदि ने विचार रखे। अमित, महेंद्र और मुस्तफा ने जनवादी गीत प्रस्तुत किये।
बुनकरों ने मस्जिदों में की दुआख्वानी और मंदिरों में की पूजा-पाठ
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 30 oct
फ़्लैट रेट के बिजली बिल मांग के आंदोलन के क्रम में शुक्र्वार को बुनकर बिरादाराना तंजीम व वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ और बनारस कलाबत्तू जरी उद्योग महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में बुनकरों ने मस्जिदों में दुआख्वानी संग चौकाघाट स्थित काली मंदिर में योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिमा के सामने पूजा पाठ के साथ आरती उतारी । आंदोलनकारियों का कहना है कि यही हालत रहा तो यूपी के कपड़े व्यवसाय को बरबाद होने से कोई रोक नहीं सकता है। पिछले दस सालों में कोई रोजगार अगर बहुत तेजी से पनपा था तो वह कपड़े का व्यवसाय ही था।लेकिन सरकार के रवैया से सब बर्वाद होता दिख रहा है। कार्यक्रम में राकेश कांत राय अध्यक्ष वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ, काला बत्तू जरी महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी कुशवाहा अजीत कुमार गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद, गुलशन मौर्य, ज्वाला सिंह,संजय प्रधान, अनिल मुंद्रा, लालता प्रसाद, बिनोद ,मुरारी मौर्य, भरत ,राहुल,अकरम अंसारी, मेहताब आलम, जीशान, विशाल वर्मा, राम जी, अवधेश आदि लोग थे।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग
city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट
डीजल रेल कारखाना का नाम अब बनारस रेल कारखाना
धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा
बिहार की चुनावी रंग के साथ ही बनारस की खास खबरें – खबरें फटाफट में
विशेष खबरों में –
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग