बिहार के चुनावी रंग के साथ शहर की खबरें नए अंदाज में

बिहार के चुनावी रंग के साथ शहर की खबरें नए अंदाज में


जाली नोट के साथ पकड़ा गया-
पुलिस के अनुसार चार 200 के जाली नोटों के साथ पकडे गए लक्ष्मण प्रसाद कसेरा ने बताया कि वह सब्ज़ी खरीदने आया था और दो दिन में दो नोट चला चुका था। लक्ष्मण ने बताया कि ये नोट उसके ससुर ने उसे दी थी जो विंध्याचल में काम करता है। फिलहाल पुलिस उसकी निशानदेही पर उसके ससुर की खोज में लग गयी है।

फूंका पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला – उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। यूपी कॉलेज के वरिष्ठ छात्र नेता विवेकानंद सिंह ने कहा कि पुलवामा हमला करवाना पाकिस्तान की सोची समझी साजिश थी।

आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग

@ बनारस – बुनकरों का हड़ताल और जन सूचना की कार्यशाला

ग्रामीण महिलाओं को किया जागरुक- आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसाइटी के छात्राओं द्वारा शुक्रवार को ‘मिशन शक्ति’ और ‘पुलिस हमारे मित्र’ के तहत जीटी रोड चुरामन पुर भुल्लन पुर चौराहा जीटी रोड से लखनपुर नाथूपुर घूघुल पुर होते हुए डीएलडब्ल्यू तक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमे भुल्लन पुर के ग्रामीण महिलाओ ने भी सहभगिता निभाई।

आज होगी अमृत वर्षा– शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा, माता लक्ष्‍मी और भगवा विष्‍णु की पूजा का विधान है। शरद पूर्णिमा पर, चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब होता है। इस दिन चांदनी सबसे चमकीली होती है। इस दिन चांद की चांदनी से अमृत बरसने की मान्यता होने की वजह से श्रद्धालु खीर तैयार करते हैं और रात में इसे चंद्रमा की रोशनी में रख देते हैं। ताकि चंद्रमा की दिव्य किरणों को इकट्ठा किया जा सके।

city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

प्रधानमंत्री के नाम पर फर्जी ट्रस्ट- उप निबंधक सदर द्वितीय हरीश चतुर्वेदी की तहरीर के अनुसार दुर्गाकुंड के कबीरनगर क्षेत्र निवासी अजय पांडेय ने 14 जुलाई 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से फर्जी ट्रस्ट पंजीकृत कराया था। इस का खुलासा तब हुआ जब उपनिबंधक कार्यालय ने ट्रस्ट से समबन्धित कागज़ातों की जांच की। इस ट्रस्ट में 10 लोगों को ट्रस्टी  समाज के सम्मानित वर्ग से प्रधानमंत्री के नाम पर ठगी कर रहे थे।

कोरोना अपडेट- मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 30 अक्टूबर को कोरोना के 91 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,85 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,1 मरीज की मौत हुई है।
कोरोना मरीजों की संख्या 16818 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 15853 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 695 है,कोरोना के कारण अब तक 270 मरीजो की मौत हो चुकी है।

             बिहार चुनाव 

तेजस्वी यादव की सुरक्षा और बेहतर  – तेजस्वी यादव की सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश चुनाव आयोग ने सभी जिला अधिकारी और जिले के एसपी को दिया है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को राजद के द्वारा तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कमी को लेकर एक पत्र दिया गया था,अब इस पत्र के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिले के जिलाधिकारी और एसपी को निर्देश दिया है कि तेजस्वी यादव की सभा में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम किए जाए।

ऐश्वर्या की अपील– परसा विधानसभा सीट पर अपने पिता चंद्रिका राय के लिए वोट मांगने उतरी ऐश्वर्या ने अपने ऊपर हुए अन्याय को लेकर लोगों से वोट देने की अपील की। चंद्रिका राय परसा विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी हैं।ऐश्वर्या राय की नाराजगी लालू परिवार के खिलाफ भी है। इसे लेकर वह लालू परिवार के सदस्यों को चुनाव में हराने की अपील कर रही हैं।

जनसेवा में है भरोसा- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 वर्षों में बिहार का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर लगभग ढाई लाख करोड़ हो गया। 80 फीसदी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के अलावा हर घर को बिजली व हर गांव को पक्की-नली गली से जोड़ने का महती कार्य एनडीए सरकार ने किया है। कुछ लोग बकवास में विश्वास करते हैं, हमें तो विकास और जनता की सेवा में भरोसा रखते हैं।

तेजस्वी का तीखा प्रहार- राजद नेता ने मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में आधा दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित किया। सीएम नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आप सब को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। कहीं दातून के चक्कर में पेड़ को जड़ से मत उखाड़िएगा। सरकारी कार्यालयों में नजराने लेने की चर्चा करते हुए कहा कि आज ऐसा वक्त है कि मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने में भी कम से कम 200 रुपये लगते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो अपनी पहले कलम से दस लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दूंगा। समान काम के बदले समान वेतन दूंगा। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में काम कर रहीं जीविका दीदियों, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानजनक वेतन और अन्य सुविधाएं देने की भी बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!