सूबे के वजीर दो दोनों के लिए बनारस में ..

सूबे के वजीर दो दोनों के लिए बनारस में ..

 

सीएम दो दिन के दौरे पर आज शाम बनारस में
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 31 oct

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शाम 6 बजे वाराणसी आ रहे है । सबसे पहले मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में होंगे जहाँ से देर रात बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ ही मंदिर परिसर में चल रहे परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर सकते है । स्वास्थ्य विभाग भी कोविड अस्पताल के दौरे के संभावनाओं पर अपने कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है । योगी आदित्यनाथ शनिवार को जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए ताहिरपुर बाग में जनसभा को संबोधित के बाद वाराणसी पहुंचेगे। विश्वविख्यात देव दीपावली के स्वरूप पर भी मुख्यमंत्री से जिला प्रशासन निर्देश प्राप्त करेगा। सब ठीक रहा तो परंपरागत ठंग से इस लोक उत्सव को किया जाएगा वरना भीड़ को नियंत्रित कर परंपरा का निर्वहन किया जाएगा ।मुख्यमंत्री विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा विकास परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण भी करने के साथ ही सेवापुरी इलाके में नीति आयोग की योजना की विस्तृत रिपोर्ट भी जांचेगे  ।

अधिकारियों का किरकिरी तय  
आज के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा मेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तल्खी भी झेलनी तय है। योजनाओं की बड़ी लिस्ट में सीएम के आदेश के बाद कहीं तेजी से काम हुआ तो कुछ भी नहीं। दशहरा से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने का फरमान आजतक पूरा नहीं हुआ ।लाइट एंड साउंड नवम्बर में शुरू होना था । गोदौलिया का मल्टी लेबल पार्किंग का निर्माण कछुआ सरीखा चक रहा है।

 

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

बिहार के चुनावी रंग के साथ शहर की खबरें नए अंदाज में

आज रात चन्दमा से बरसेगा अमृत , आसमान के नीचे रहेगें खीर को खाये रखे निरोग

city crime – अधिकारियों के नाक के नीचे बड़ा फर्जीवाड़ा , पीएम के नाम पर फर्जीं ट्रस्ट

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग

 

 

 

 

 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!