

सत्यमेव जयते की परंपरा से ही होगा भ्रष्टाचार उन्मूलन – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 nov
डाक विभाग द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2020 तक आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह कैंट प्रधान डाकघर भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल ने इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सतर्कता पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगता में श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल कुमार वर्मा, शम्भु कुमार, निबंध प्रतियोगता में अभिलाषा राजन, मनीष कुमार, विजय कुमार एवं क्विज प्रतियोगता में मनीष कुमार, ललित कुमार सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी एवं श्री प्रकाश गुप्ता (संयुक्त रूप से ) ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर लेखाधिकारी महेंद्र प्रताप वर्मा, सहायक अधीक्षक डाकघर अजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी संतोषी राय, कार्यालय सहायक राजेन्द्र प्रसाद यादव, अभिलाषा राजन, दीपाली वर्मा, श्रीप्रकाश गुप्ता, मनीष कुमार, श्रवण कुमार सिंह, विजय कुमार त्रिपाठी, राहुल कुमार वर्मा, ललित कुमार सिंह, नरेंद्र राम, विजय कुमार, शम्भु कुमार एवं राकेश कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
आंगनबाड़ी केंद्रों को नया लुक देने बनारस पहुंची आनंदीबेन पटेल
कुलपति का वादाखिलाफी , अध्यापक सत्याग्रह पर
बनारसियों को दीवाली गिफ्ट देने आ सकते है प्रधानमंत्री
बुनकरों को मुख्यमंत्री का बनारस दौरा किया निराश ,प्रदर्शन जारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 nov
बुनकरों में फुट होने के बाद भी सेवापुरी में बिजली के फ्लैट रेट की माँग को लेकर बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सेवापुरी क्षेत्र के कुण्डरिया,जंसा,महमदपुर,नई बस्ती जलालपुर बेनीपुर गाँव से आये सैकड़ों बुनकर कुण्डरिया गाँव में एकत्रित होकर सभा किया। जहाँ बुनकरों ने बढ़े बिजली दाम के विरोध में नारे लगाये, आक्रोशित बुनकरों ने कहा कि मुख्यमंत्री बनारस के दौरे पर आये से. भुखमरी के कगार पर खड़े बुनकरों को उनसे बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने बुनकरों को काफी निराश किया है। बुनकरों ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण बुनकर पहले ही भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं। बुनकरों के सामने पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने जैसी नौबत आ गयी है। ऐसे में बढ़ी हुई बिजली की दरें बुनकर समाज की आर्थिक स्थिति और बदहाल कर देगी। जिसके खिलाफ पिछले तीन सप्ताह से बुनकर मुर्री बन्द कर हड़ताल कर रहे है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने न तो बुनकरों से कोई संवाद किया और ना ही उनके समस्याओं पर एक शब्द बोला इससे लाखों बुनकरों में घोर निराशा है। महामारी की मार झेल रहे बुनकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सरकार से गुहार लगायी है। कार्यक्रम में नन्दलाल मास्टर, संतोष गिरी,श्यामसुन्दर मास्टर, सुनील,आशा मौर्या, अब्दुल कलाम, अब्बास, मोहम्मद हसन,सौदागर,गुलाम सादिर, इमरान हाशमी, अब्दुल आजाद,बच्चेलाल मौर्या, भागवंता आदि लोग रहे।
वीडिओ –
विशेष खबरों में –
प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त