
आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक रूप देने के लिए आनंदीबेन पटेल पहुंची बनारस
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 nov
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इच्छा के अनुरूप वाराणसी के मॉडल ब्लाक सेवापुरी के आंगनबाड़ी केंद्रों अत्याधुनिक लुक देने की कमान राज्यपाल ने संभाल रखी है जिसके क्रियान्वयन के लिए आनंदीबेन पटेल सोमवार को अपने तय शुदा कार्यक्रम के तहत सर्किट हाऊस पहुंची। आनंदीबेन पटेल का बनारस में अपने तीन दिनों का प्रवास रहेगा। बनारस में राज्यपाल नीति आयोग की निगरानी में देश के पहले मॉडल ब्लाक के रूप में विकसित हो रहे सेवापुरी के आंगनबाड़ी केंद्रों को अत्याधुनिक रूप देने के लिए पहुंची है। इस दौरान वे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं संग तमाम महिला संगठनों से भी मिलेगी।
क्षय रोग उन्मूलन पर बैठक
राज्यपाल आनंदीबेन वाराणसी पहुंचते ही सर्किट हाउस में देश में प्रभावी रूप से चलाये जा रहे क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में की शिरकत की। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों मौजूद रहे। बैठक के बाद सर्किट हॉउस में ही अन्य महिला समूहों से मुलाकात करेगी।
ये है कार्यक्रम
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आज सोमवार के शेडूल में वे शाम को स्वयं सहायता समूह, सामाजिक संगठन सहित दूसरे संगठनों के साथ बैठकें करेगी। कल यानि मंगलवार को सेवापुरी ब्लाक के मतुका और अमिनी गांव के आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण पर निकलेगी । सेवापुरी ब्लाक के सभागार में कुपोषित बच्चों की माताओं, आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिका और पर्यवेक्षकों के साथ एक बैठक भी करेंगी। अपने काशी प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को सुबह सबेरे बाब काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद पुनः सर्किट हॉउस में संगठनों के पदाधिकारियों के साथ अलग अलग बैठक करेंगी।
वीडिओ –
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
कुलपति का वादाखिलाफी , अध्यापक सत्याग्रह पर
बनारसियों को दीवाली गिफ्ट देने आ सकते है प्रधानमंत्री
विशेष खबरों में –
प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त