
चार महीने के सैलरी के मांग संग अध्यापक धरने पर
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 nov
वादाखिलाफी और वेतन न मिलने से क्षुब्ध संविदा पर बनारस के महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में पठन-पाठन करा रहे अध्यापको ने अपने ही कुलपति के खिलाफ सत्याग्रह का विगुल बजा रखा है। नाराज 74 अध्यापको का ये दल अपने चार महीने के वेतन न मिलने से पारिवारिक गतिविधियों के सञ्चालन में आ रहे असुविधा का हवाला देकर कुलपति से कई बार आग्रह किया लेकिन बात बनता देख अंततः महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने सत्याग्रह से अपनी बात रखने की कोशिश कर रहे है। इन अध्यापकों का आरोप है कि संविदा की अवधि जून में समाप्त होने के बाद कुलपति के आदेश पर वो विश्विद्यालय के सभी कार्यों को सम्पादित करते आ रहे है लेकिन वेतन के नाम पर आश्वाशन अब भारी पड़ता जा रहा है। मांग पूरी न होने पर सत्याग्रह को अनिश्चितकालीन रूप में परिवर्तित करने का भी निर्णय इन अध्यापकों ने दुहराई है।
संबंधित वीडिओ –
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
बनारसियों को दीवाली गिफ्ट देने आ सकते है प्रधानमंत्री
खबरें फटाफट- बनारस की खबरें संग बिहार चुनाव पर एकनजर
विशेष खबरों में –
प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त