
400 करोड़ का लोकार्पण और 550 करोड़ के शिलान्यास के लिए पीमए को न्योता
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 nov
एक बार फिर बनारस से सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली पर अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को दीवाली गिफ्ट देने आने की संभावनाएं बनती नजर आ रही हैऔर प्रधानमंत्री का ये दौरा 12 नवंबर को हो सकता हैं। हर बार की तरह प्रधानमंत्री शहर को उन परियोजनाओं को समर्पित करेंगे जो लगभग तैयार है और इसकी लागत चार सौ करोड़ की है साथ ही संभावित दौरे में करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करने की भी खाका तैयार है। सीएम के बैठक के दौरान ये तय किया गया कि प्रधानमंत्री को दीपावली से पहले काशी आने का आमंत्रण भेजकर तैयार हो चुकी और तैयारी के करीब के परियोजनाओं को जनता को समर्पित करवा दिया जाय।
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फटाफट- बनारस की खबरें संग बिहार चुनाव पर एकनजर
विशेष खबरों में –
प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त