फिर विवादों के घेरे में बीएचयू अस्पताल

फिर विवादों के घेरे में बीएचयू अस्पताल

 

बड़े भ्रष्टाचारों से घिरा है बीएचयू अस्पताल !
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 4 nov

– दीपावली से पहले होने वाले MS पद को लेकर होना है इंटरव्यू
– विवाद के घेरे में BHU का अस्पताल

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एक बार फिर विरोध की आवाज मुखर हुआ है और इस बार ये विरोध विश्वविद्यालय के ही एक प्रोफ़ेसर का है। अभी हाल में ही सम्पन बीएचयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक के बाद आइएमएस में चिकित्सा अधीक्षक  (MS ) की नियुक्ति में धांधली से जुड़ा है। आरोप है कि इस पद पर विज्ञापन में जो योग्यताएं मांगी गई थी, उसके इतर साक्षात्कार किए गए। आइएमएस केपूर्व चिकित्सा अधीक्षक ने अपनी ये शिकायत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट और मेल करने के साथ ही बीएचयू कार्यकारिणी के सदस्यों और शिक्षा मंत्री को भी भेजा है।

पुरे मामले में शिकायतकर्ता प्रो. ओपी उपाध्याय ने कुलपति प्रो. राकेश भटनागर को जिम्मेदार ठहराते नियमों के अनदेखी का आरोप लगा रहे है। आरोप है कि  एमएस के पद नियुक्त होने के लिए दस साल का प्रशासनिक अनुभव जरुरी है । पत्र में आरोप है कि कुलपति किसी विशेष व्यक्ति को अनुचित लाभ पहुंचाने के नियत से रेक्टर द्वारा आपत्ति दर्ज करने के बावजूद भी गलत माध्यमों से नियुक्ति कर रहे है। जिससे विश्वविद्यालय की छवि खराब होगी तथा चिकित्सालय परिसर की भी इज्जत धूमिल होगी। पत्र के अगले हिस्से में है कि बीएचयू अस्पताल में भारी भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है और यदि  भ्रष्टाचार के खिलाफ तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े आंदोलन के लिए वह लोगों को लामबंद करेंगे।

 

 

 

 

गुरूवार के अंक ” इन्हें भी जानिये ” में
– कैसे होता है सम्पन अमेरिकी चुनाव प्रकिया , पूरी जानकारी
– कहाँ टुटा था इंदिरा गाँधी का नाक

 

पटाखों पर राजनीति क्यों वीडिओ –

 

 

 

 

आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –

किस करवट बैठेगा अमेरकी ऊँट

खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज

@बनारस – ‘हिन्दूफोबिया’ और ‘लव जिहाद’ के मायने

प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का नया लुक

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा

 

 



 

</p

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!