
लापरवाही पर सीएम योगी सख्त, वाराणसी के उपायुक्त को किया निलंबित
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 4 nov
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फिर कड़ा एक्शन लेते हुए सरकारी काम में उदासीनता और अनियमितता के आरोपों में वाराणसी के उपायुक्त स्वतः रोजगार को निलंबित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। सुरेश चन्द्र केसरवानी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, वाराणसी पर राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के कार्यों में शिथिलता बरतने का आरोप हैं। केसरवानी के खिलाफ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग तथा उन्हें धमकाने की शिकायत भी मिली है। बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी ने इनके कार्यालय का निरीक्षण किया था, जहां पत्रावलियों के निस्तारण तथा वित्तीय अनियमितता संबंधी शिकायतें सामने आई थीं। केसरवानी की उदासीनता के कारण दिसंबर 2019 तक के लक्ष्य के सापेक्ष मासिक प्रगति की पूर्ति नहीं की जा सकी। इसके अलावा इन्हें जून 2019 में विकास खंड हरहुआ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था, जिसके निर्वहन में भी केसरवानी ने लगातार उदासीनता बनाए रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब इन्हें निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय जांच कराने का आदेश दिया है।
गुरूवार के अंक ” इन्हें भी जानिये ” में
– कैसे होता है सम्पन अमेरिकी चुनाव प्रकिया , पूरी जानकारी
– कहाँ टुटा था इंदिरा गाँधी का नाक
पटाखों पर राजनीति क्यों वीडिओ –
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज
@बनारस – ‘हिन्दूफोबिया’ और ‘लव जिहाद’ के मायने
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का नया लुक
विशेष खबरों में –
प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त