
गवर्नर प्रवास के दौरान गैंगरेप से शर्मसार हुई काशी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 5 nov
समूचे बनारस को शर्मसार करने वाली घटना एक बार फिर सामने आयी है। मामला 15 वर्षीय एक किशोरी से दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है। मामला वाराणसी के भीमचंडी स्थित धर्मशाला नंबर तीन के पास का है जहाँ नहाने गयी बिटियाँ के साथ वही का निवासी भोनू राजभर और उसके दो नाबालिग दोस्तों ने उससे दरिंदगी की और हालत बिगड़ने पर वही छोड़कर भाग लिए । जानकारी के अनुसार दो नवंबर की दोपहर की है जब पीड़िता की मां उपचार के लिए अखरी स्थित नर्सिंग होम में भर्ती थी इसी दौरान वह सरकारी हैंडपंप पर नहाने गई थी। जहाँ भोनू और उसके दो साथियों जबरन पकड़ दुष्कर्म किया गया । आरोपी ने शिकायत करने के स्थिति में जान से मारने की धमकी भी दी । जिसके बाद पीड़िता ने मां को आपबीती सुनाई और थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया । फिलहाल किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा है। रोहनिया थाना क्षेत्र के इस घटना के बाद गाँव में आक्रोश है। पुलिस सभी फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए सक्रियता बढ़ा दी है।
पटाखों पर राजनीति क्यों वीडिओ –
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारी
जब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक
बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी हलचल
@ बनारस – 4 nov को बनारस की बड़ी खबरें
विशेष खबरों में –