माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे एडीएम सिटी और एसपी सिटी – काशी पुराधीश्वरी माँ अन्नपूर्णा के स्वर्ण विग्रह का दर्शन 12 नवम्बर से होगा। हर वर्ष होने वाली भीड़ को देखते हुए व्यवस्थाओं का हाल जानने एसपीसिटी , एडीएम सिटी अधिकारीयों संग माता अन्नपूर्णा के दरबार पहुंचे। तैयारियों के संदर्भ में महंत रामेश्वरपुरी के साथ बैठक की। दर्शन 15 नवम्बर को पड़ने वाले अन्नकूट तक जारी रहता है एसपी सीटी के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मंदिर में घेरा बनाया जा रहा है कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरा पालन कराया जाएगा।
वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोटरसाइकिल पर – आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने जनपद में कानून-व्यवस्था, अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों सिगरा, महमूरगंज, सुंदरपुर, मालवीय चौराहा लंका,दुर्गाकुण्ड व चेतमणि चौराहा भेलूपुर में मोटरसाइकिल से भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सर्राफा की दुकानों की सुरक्षा की चेकिंग संग कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बनारस में जल्दी ही होंगे एक छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय
जब कुलसचिव ने अपने ही आदेश को किया खारिज , खेल विद्यापीठ का
आखिर कहाँ गुम है नारी सशक्तिकरण और अधिकार की डींगें मारने वाली संस्थाएं
जब कुलसचिव ने अपने ही आदेश को किया खारिज , खेल विद्यापीठ का
अब डाकघर के माध्यम से पेंशनर घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे जीवित प्रमाणपत्र – अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जमा करने के लिए कोषागार, बैंक या अन्य किसी विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पेंशनर अपने नजदीकी डाकघर के डाकिया या ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करवा सकते हैं। इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को पहुंच जाएगा। इससे पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आएगी। यह सुविधा वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।
शहर की हवाएं हुई विषैली – सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को मुख्य प्रदूषक तत्व पीएम 10 रहा। इसका अधिकतम स्तर 482 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम 2.5 का 387 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। शाम पांच बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 317 रहा। जो सामान्य से पांच गुना ज्यादा है। पीएम 10 का स्तर भी सामान्य से करीब पांच गुना दर्ज किया और पीएम 2.5 सामान्य से छह गुना से अधिक रहा।
बुनकरों ने किया विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन
@ बnaras – शुक्रवार के दिन भर की बड़ी खबरें
बारूद के ढ़ेर पर है आप – दालमंडी और हड़हासराय और कोतवाली क्षेत्र से करीब दो कुंतल पटाखा बरामद किया गया है। पुलिस तलाशी में छत पर मचान में छिपा कर रखा गया भारी मात्रा में पटाखा मिला। दो युवकों की गिरफ्तारी की सूचना है लेकिन प्रश्न ये क्या सिर्फ शहर में और नहीं है पटाखा।
बिहार चुनाव
मारा गया नाग शुरू हुई राजनीति- राबड़ी देवी के सरकारी आवास में करीब पांच फीट लंबा नाग देखे जाने से अफरा तफरी फैल गई बाद में उसे मार दिया गया इस पर भी राजनीति शुरू हो गईजेडीयू नेता ने इस मामले पर टिप्पणी करे हुए कहा, कार्तिक मास में लोग भगवान शंकर की पूजा करते हैं लालू जी तो खुद भगवान शंकर के भक्त हैं उनके सपने में आकर भगवान शंकर ने कहा था कि बकरा मत खाना और लालू जी ने छोड़ दिया था आज के दिन भगवान शंकर के गले में लिपटे रहने वाले नाग देवता की हत्या हो गई।
तीसरा चरण- तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 11 जिलों (कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण) के 78 सीटों पर होगा।
बिहार चुनाव में नेताओं की सहभागिता
भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिनों में अलग-अलग स्थानों पर 12 जनसभाएँ की,इन जनसभाओं का ऑनलाइन प्रसारण भी क़रीब चार सौ स्थानों पर किया गया।
नीतीश कुमार ने 23 दिन तक लगातार चले प्रचार अभियान में 100 चुनावी सभाओं को संबोधित किया,नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइडेट की 88 उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया जबकि 10 विधान सभा सीटों पर उन्होंने बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट माँगे, और दो सीटों पर वो जीतनराम माँझी की हम पार्टी के लिए चुनावी सभा में शामिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव को लेकर क़रीब दो दर्जन चुनावी सभाओं को संबोधित किया, इसमें लगभग छह रोड शो भी शामिल हैं।
महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ही सबसे बड़ा चेहरा साबित हुए, उन्होंने अकेले 251 से भी ज़्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित किया, इसमें एक अकेले एक दिन में 19 चुनावी सभा करने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया,
यह रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की एक दिन में रिकॉर्ड सभाओं को तोड़ते हुए बनाया।
कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सबसे ज़्यादा 27 चुनावी सभाओं को संबोधित किया, राज बब्बर और शत्रुघ्न सिन्हा भी चुनाव प्रचार में दिखे लेकिन पार्टी ने उनका इस्तेमाल सीमित तौर पर ही किया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार ने 40 चुनावी सभाओं को संबोधित किया और छह रोड शो में शामिल हुए।