
बनारस में बदलाव– कमिश्नरी सभागार में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी में 614 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए विकास की ओर एक कदम और आगे बढ़ाया है। आज बनारस बदला बदला सा नजर आ रहा है।
प्लेयर प्रशांति सिंह की अपील– प्रशांति सिंह ने प्रधानमंत्री से संवाद में कहा कि पहले खिलाड़ी जब राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने आते थे, तो सीढ़ियों पर बैठकर खाना और सोना पड़ता था। मगर अब हॉस्टल और चेंजिंग रूम मिल जाने से खिलाड़ियों को काफी राहत मिलेगी।
मिर्ज़ापुर के मुन्ना त्रिपाठी पहुंचे बनारस किया गंगा आरती
सपा और कांग्रेस ने भरा परचा विधान परिषद चुनाव नामांकन प्रकिया
सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के जरिये जानिए भगवान बुद्ध का जीवनगाथा
बनारस को मिली कई परियोजनाएं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में वर्चुअल संवाद कर करोड़ों की परियोजनाएं बनारस के लोगों को सौंपी हैं। उसमें सिगरा स्टेडियम में बनी आठ करोड 76 लाख रुपये की परियोजनाएं भी शामिल हैं। पीएम ने चेंजिंग रूम, 56 बेड के रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स हॉल, दर्शक दीर्घा केनोपी का उद्घाटन किया है।
गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक माँ गंगा की आरती में मिर्जापुर वेब सीरीज से नाम कमा चुके मुन्ना त्रिपाठी,( दिव्येंदु शर्मा ) वैदिक रीति से माँ गंगा का पूजन किया व आरती देख मंत्र मुग्ध हुए।
कोरोना अपडेट– मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 9 नवंबर को कोरोना के 61 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,65 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,,2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17505 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 16490 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 733 है कोरोना के कारण अब तक 282 मरीजो की मौत हो चुकी है।
महात्मा बुद्ध की जीवन गाथा अमिताभ बच्चन की आवाज में
प्रधानमंत्री की बातचीत में संस्कार – वार्ड नंबर 85 निवासी नीलिमा मेहता ने प्रधानमंत्री से जी ना कहने की बात कही इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कृपया मेरे संस्कार बने रहने दीजिए मेरी आदत भी बनी रहनी चाहिए
कंपनी पर बड़ी कार्रवाई– नमामि गंगे विभाग ने एसटीपी संचालन में लापरवाह कंपनी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए वाराणसी में 3 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोंका है। नमामि गंगे विभाग की टीमें प्रदेश के करीब दर्जन भर एसटीपी पर छापेमारी कर मानक और गुणवत्ता की जांच कर रही हैं।
वेब सीरीज– एकता कपूर ने अपनी बहू प्रतीक्षित वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ का प्रमोशन बनारस के होटल में किया 18 नवंबर को रिलीज होने वाली इस सीरीज में अपने सहकलाकार के साथ अंशुल चौहान भी उत्साहित दिखी उन्होने अपने बनारस के अनुभव को साझा किया ।
मिर्ज़ापुर वाले मुन्ना त्रिपाठी की गंगा आरती
लखनऊ
फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी का विस्तार- भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने आज से उत्तर प्रदेश में अपना ग्रॉसरी परिचालन शुरू करने की घोषणा की है और इसके तहत् यह ग्राहकों के लिए सुविधाजनक तरीके से तथा उन्नत क्वालिटी के ग्रॉसरी उत्पादों को तेजी से मुहैया कराएगा। इस विस्तार के चलते फ्लिपकार्ट ने राज्य में लखनऊ में अपना पहला फुलफिलमेंट सेंटर खोला है जिसका उद्घाटन वर्चुअल तरीके से सोमवार, 09 नवंबर को उद्योग मंत्री सतीश ने किया।
जीतनराम मांझी का तंज-जीतनराम मांझी ने ट्वीट में लिखा, ‘सरकार बनाने का दावा करने वाले राजद एजेंट ,
एक्जिट पोल के बाद कहीं दिखाई नहीं दे रहें,किसी को मिलें तो बता दिजिएगा।
“रामविलास जी के सपने के बंगले को चिराग ने जला दिया”
राष्ट्रीय जनता दल में जश्न की तैयारी– एग्जिट पोल अनुमानों के अनुसार तेजस्वी यादव को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। साथ ही आरजेडी के इंटरनल सर्वे में भी यह दावा किया जा रहा है कि तेजस्वी ही बिहार के अगले सीएम होंगे। इस पूरे चुनावी अभियान के दौरान तेजस्वी यादव के बहनोई राहुल यादव उनके साथ हेलीकॉप्टर में सवार रहते थे। बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान भी इसकी झलक देखने को मिली है। लालू के घर में 10 नवंबर को परिणाम आने के बाद जश्न की पूरी तैयारी है।
जब गलत साबित हुए एग्जिट पोल – 2005, 2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में ये सही साबित नहीं हुए थे। 2005 में नीतीश कुमार के सत्ता में वापसी की किसी ने अनुमान नहीं लगाया था। वहीं 2010 विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल की भविष्यवाणी सही नहीं रही थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल्स में बीजेपी के गठबंधन की सरकार बनाने की उम्मीद जताई गई जबकि महागठबंधन को उसबार बंपर बहुमत मिला था।
खरीद-फरोख्त करती है बीजेपी- बिहार कांग्रेस के पर्यवेक्षक अविनाश पांडे कई राज्यों में देखा गया है कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए खरीद-फरोख्त करती है पर मैं आश्वस्त हूं कि यहां बिहार में ऐसी कोई स्थिति नहीं होगी ।