चक्रव्यूह
ट्रेक्टर से कुचलकर युवक की मौत,2 घायल
– INNOVEST DESK
वाराणसी रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव के समीप चुनार मार्ग पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत और दो बच्चियां घायल हो गई। जानकारी के अनुसार चोलापुर निवासी बेलवरिया गांव का रहने वाला युवक अनवर 35 वर्ष बाइक से दो बच्चो को लेकर एक दिन पूर्व रुदौली मुस्लिम बस्ती अपने ससुराल आया हुआ था। घर लौटते समय मंगलवार को करसड़ा गांव के समीप पुरुषोत्तम इंटर कालेज के पास रोड पर अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई । तभी तेज रफ्तार आ रही अखरी की ओर से ट्रेक्टर की चपेट में आकर युवक की मौके पर मौत हो गई । साथ ही दो बच्चियां घायल हो गई। साथ ही मौके से चालक ट्रक्टर छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर चुनार मार्ग को जाम कर दिया । सूचना मिलने पर रोहनिया पुलिस मय फॉर्स के साथ मौके पर पहुँची। ग्रामीणों को पुलिस ने समझाबुझाकर चक्काजाम समाप्त कर दिया। रोहनिया पुलिस का कहना है की ट्रेक्टर अदलपुरा बेला निवासी सुरेंद्र पाल की है। परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
चक्रव्यूह
कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता देख जागे साहब
– INNOVEST DESK
वाराणसी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सड़को पर आलाधिकारियों ने भ्रमण करते रहे। जो अलग अलग मार्गों पर भ्रमणकर कोरोना वायरस से लोगो को सावधानियां बरतने के लिए कहा। इस दौरान तिराहा , चौराहा पर पुलिस ने बिना मास्क लगाए लोगो का मोटरसाइकिल चालान किया। इस चालान से लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग इमरजेंसी कार्य के लिए अपने घरों से निकलते और रास्ते में पुलिस रोक कर उनके मोटरसाइकिल का चालान कर देती। और कहि तो बिना मास्क लगाए लोग घूम रहे है इस पर पुलिस की नज़र नहीं पड़ी। जिला में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ोतरी की ओर तेजी से बढ़ता गया। संक्रमण को बढ़ता देख प्रशासन के आलाधिकारियों ल आदेश जारी हुई की बिना मास्क लगाए लोगो से सख़्ती और उनके वाहन का चलाना किया जाए। वही लोगो का कहना है की तेजी से संक्रमण फैल गया है। प्रशासन काफ़ी देर में जागी है। जिला प्रशासन पर कहावत ठीक बैठती है की देर आये पर दुरुस्त आये।
चक्रव्यूह
मुख्तार के चार करीबी गिरफ़्तार
– INNOVEST DESK
वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के रमना गॉव में मुखबिर खास सूचना मिली की पूर्वांचल डॉन मुख़्तार अंसारी के गुर्गे अवैध रूप से प्रतिबंधित मछलियों का कारोबार फल फूल रहा है। जिस पर पुलिस , खाद्य सुरक्षा व मत्स्य विभागों द्वारा छापेमारी कर 15 कुंतल प्रतिबंधित मछलियों संग तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। जहाँ पुलिस ने पूछताछ के दौरान पता चला की युवकों का माफिया गैंग के लिए आर्थिक मदद करते रहे। इन युवकों के पास से प्रतिबंधित मछलियां बरामद हुई है। इन मछलियों की कीमत 3 लाख रुपये बताई गई। वही शिवपुर थाना क्षेत्र के उंदी में पुलिस के साथ विभागों द्वारा प्रतिबंधित मछलियां छापेमारी के दौरान 5 कुंतल बरामद किया है। साथ ही छापेमारी में एक युवक पकड़ा गया और एक फ़रार हो गया। मछलियों की कीमत 1 लाख रुपये बताई गई। इस मामले में पुलिस व विभाग छानबीन में जुटा हुआ है।
चक्रव्यूह
सामने आया घपला , कागज की होगी जांच
– INNOVEST DESK
आजमगढ़ सड़क बनाने में लाखों का घपला सामने आया है। लेकिन जांच अभी तक नही हो पाई। जहाँ कैटेगरी ए की सड़कों का सी कैटेगरी में दिखाकर बजट का आवंटन कराया गया। जिसमे ठेकेदार को टेंडर देकर लाखों का घपले करने के मामले में सीडीओ की चेतावनी के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से कुछ अभिलेख दिए है। विभाग में अभिलेख पहुँचने के बाद भी जांच नही हुई। वही अधिकारियों का कहना है कि कुछ अभिलेख मिले हैं। जांच होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।