@बnaras
चौथे दिन भी 102 और 108 सेवा बाधित
– innovest desk
कबीरचौरा स्थित महिला अस्पताल में आज चौथे दिन भी 108 102 ए एल एस ईएमटी के जीवनदायिनी एंबुलेंस कर्मियों ने वेतन कटौती को लेकर धरना दिया एंबुलेंस कर्मी सुनील शुक्ला ने बताया कि मूल वेतन से कम वेतन हम लोगों को दिया जा रहा है इसके बाद भी निश्चित समय पर वेतन न मिलने से हम लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं शासन और प्रशासन द्वारा हम लोगों का शोषण किया जा रहा है जहां एक ओर हम लोग कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर ईमानदारी से अपने कर्म को अंजाम दे रहे हैं वही हम लोगों को वेतन न देकर हम लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है अभी तक हमारी मांगे नहीं माने जाने पर हम लोगों ने आज 102 एंबुलेंस सेवा को बंद कर दिया है हमारी मांगे अगर पूरी नहीं होती है तो आगे भी हम 108 एंबुलेंस सेवा को बंद कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन औरGvk कंपनी की होगी l क्योंकि हम लोग आज 4 दिन से धरने पर बैठे हैं और प्रशासन के तरफ से कोई भी अधिकारी अभी तक हमसे मिलने नहीं आया ना हमसे पूछा कि आप की क्या समस्या हैl धरना में मुख्य रूप से सुनील शुक्ला अजीत यादव दीपक कमलेश सहित कई एंबुलेंस कर्मी उपस्थित रहें।
@बnaras
देश हो या विदेश घर बैठे पाये बाबा प्रसाद
– innovest desk
कोरोना वैश्विक महामारी के लाक डाउन के दौरान देश-विदेश में रह रहे श्री काशी विश्वनाथ के भक्तों को आशीर्वाद स्वरूप बाबा के प्रसाद को उनके घरों तक पहुंचाए जाने की व्यवस्था श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और डाक विभाग ने किया । आज प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ जी के प्रसाद का देश विदेश में रह रहे उनके भक्तों को उपलब्ध कराए जाने की कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रसाद में बाबा विश्वनाथ का चित्र , शिव चालीसा , महामृत्युंजय यंत्र, रुद्राक्ष का माला , रुद्राक्ष ,भस्म ,नारा ,ड्राई फूड और प्रतीक स्वरूप एक सुनहरा सिक्का जिस पर स्वर्ण शिखर और शिव लिंग उपलब्ध कराया जाएगा। प्रसाद के लिए भक्तों द्वारा अपने नजदीकी डाकघर से 251 रुपये का ईएमओ प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी को भेजने पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से घर पहुंचेगा । पैसे जमा समय भक्तों को अपना पूरा पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी लिख कर भेजना होगा। 0542-2401630, 2504164 तथा ईमेल आईडी dovaranasieast.up@indeipost.gov.in पर डिटेल लिया जा सकता हैं।
@बnaras
पूर्वांचल में 94 कोरोना मरीज
– innovest desk
वाराणसी में 24 ‚ जौनपुर में 26 ‚ बलिया में 7 ‚ आजमगढ में 5 ‚ भदोही में 5 ‚ मऊ में 7 ‚ मिर्जापुर में 5 ‚ चंदौली में12 ‚ सोनभद्र में 4 कोरोना पॉजिटिवकल पूर्वांचल के नौ जिलों में 94 संक्रमित सामने आये इनमें वाराणसी के एक व्यक्ति की मौत हो गई। ॥ वाराणसी में कोरोना के 24 नए केस सामने आये। एक निजी अस्पताल के छह स्टाफ व एक चिकित्सक दम्पति भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जौनपुर में रामपुर थाने पर तैनात तीन सिपाहियों समेत 26 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए । संक्रमितों में शाहगंज के कोरोना से मृत व्यवसायी के परिवार के छह सदस्य और बरसठी के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। बलिया में सात कोरोना पॉजिटिव केस पाये गए। सभी को बसंतपुर स्थित एल–वन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।आजमगढ में 5 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अब तक कुल 230 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। भदोही में पांच लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। मऊ में 7 लोग पॉजिटिव निकले। इसमें दो विदेश से आए लोग भी है। मिर्जापुर में 5 नये कोरोना मरीज पाये गये। सोनभद्र में एक हेड कांस्टेबल सहित चार कोरोना पॉजिटिव मिले। चन्दौली में 12 लोग पॉजिटीव पाये गये। जिनमें 3 बालिका व 4 महिलायें तथा 5 पुरूष हैं।
@बnaras
59 चीनी एप्स लगेगा ताला
– innovest desk
चीन के साथ विवाद के बीच भारत ने बड़़ा फैसला लेते हुए टिक टॉक‚ यूसी ब्राउजर समेत ५९ चीनी एप्स पर बैन लगा दिया है। केंद्र सरकार ने यह फैसला बहुत सोच समझ कर लिया है। सरकार के इस फैसले से चीन को बहुत बड़़ा झटका लगेगा क्योंकि इन एप्स से चीन का बड़़ा आर्थिक लाभ जुड़़ा है। केंद्र सरकार ने चीन को सबक सिखाने के लिए सोमवार शाम बड़़ा फैसला लेते हुए 59 मोबाइल एप्स पर बैन लगा दिया है। इनमें लोक प्रिय टिक–टॉक‚ यूसी ब्राउजर‚ शेयरइट‚ वी चैट‚ कैम स्कैनर‚ क्लब फैक्टरी जैसे लोक प्रिय जैसे एप्स शामिल हैं। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जारी एक आदेश में कहा कि चीन के एप्स देश की सुरक्षा‚ एकता‚ अखंड़ता और रक्षा मामलों के लिए खतरा बन गए हैं। सरकारी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये एप्स १३० करोड़़ भारतीयों के लिए भी खतरा बन गए हैं इसलिए इनको ब्लॉक किया जाता है। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी कि इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है। ॥ १. टिक टॉक॥ २. शेयर इट ॥ ३. कवाइ॥ ४. यूसी ब्राउजर॥ ५. शेयइन॥ ६. क्लैश आफ किंग्स॥ ७. ड़ीयू बैटरी सेवर॥ ८. हैलो॥ ९. लाइकी॥ १०. यू कैम मैकअप॥ ११. माई कम्यूनिटी॥ १२. सीएम ब्राउजर॥ १३. वायरस क्लीनर॥ १४. एपीयूएस ब्राउजर॥ १५. आरओएमड़ब्लयूई॥ १६. बेदूमैप॥ १७. क्लब फैक्टरी॥ १८. न्यूज ड़ॉग॥ १९. ब्यूट्री प्लस॥ २०. वी चैट॥ २१. यूसी न्यूज॥ २२. क्यूक्यू मेल॥ २३. वायबो॥ २४. ऐक्जैंड़र॥ २५. क्यूक्यू म्यूजिक॥ २६. क्यूक्यू न्यूज फीड़॥ २७ बीगो लाइव॥ २८. सैल्फी सिटी॥ २९. मेल मास्टर॥ ३०. पैरालेल स्पेस॥ ३१. माई वीडि़यो कॉल ज्यूमी॥ ३२. वी सिंस॥ ३३. इएस फाइल एक्सप्लोरल॥ ३४. वीवा वीडि़यो–क्यू वीडि़यो आईएनसी॥ ३५. मीटू॥ ३६. वीगो वीडि़यो॥ ३७. न्यू वीडि़यो स्टेटस॥ ३८. ड़ीयू रिकॉड़र॥ ३९. वायल्ट हाइड़॥ ४०. कैच क्लीनर ड़ीयू एप स्टूडि़यो॥ ४१. ड़ीयू क्लीनर॥ ४२. ड़ीयू ब्राउजर॥ ४३. हैगो प्ले विद न्यू £ैंड्स॥ ४४. कैम स्कैनर॥ ४५. क्लीन मास्टर चीथ मोबाइल॥ ४६. वंड़र कैमरा॥ ४७. फोटो वंड़र॥ ४८. क्यूक्यू प्लेयर॥ ४९. वी मीट॥ ५०. स्वीट सेल्फी॥ ५१. बैदू ट्रांस्लेट॥ ५२. वीमैट॥ ५३. क्यूक्यू इंटरनेशनल॥ ५४. क्यूक्यू सिक्योरिटी सेंटर॥ ५५. क्यूक्यू लांचर॥ ५६. यू वीडि़यो॥ ५७. वी फ्लाई स्टेटस वीडि़यो॥ ५८. मोबाइल लीजैंड़्स॥ ५९. ड़ीयू प्राईवेसी
@बnaras9
दुकान सील ,सात दिनों के लिए दूकान बंद तो दुकानदार हुए होम कोरोन्टाइन
– innovest desk
कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत रखते हुए उसके संक्रमण को रोकने हेतु जनपद में धारा-144 दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 तथा दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू है। जिसके तहत फेस मास्क के इस्तेमाल व सोशल डिस्टेंशिंग के संबंध में निर्देशित किया गया है कि जनपद में जो भी दुकान खुलेंगी, उनके समस्त दुकानदारों को फेस कवर/मास्क लगाना होगा, ग्लब्स का इस्तेमाल करना होगा एवं दुकान में सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी, जिससे कि आने वाले समस्त व्यक्तियों को संकमण से बचाया जा सके। किसी भी व्यक्ति का मास्क पहने बिना घर से निकलना प्रतिबंधित किया गया है। यदि किसी भी खरीददार ने मास्क नहीं पहना है। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक व्यक्ति 06 फीट की दूरी बनाये रखेगा। दुकानें यह सुनिश्चित करेंगी कि ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग हो तथा एक समय 5 से अधिक ग्राहकों को आने की अनुमति नहीं होगी। दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर आपदा-प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तथा भा0द0विo की धारा-188 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा कल निरीक्षण के दौरान आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर द शू शापी मालिक राजेश पुत्र नन्दलाल निवासी 30 सम्पूर्णानन्द कालोनी थाना सिगरा, माई च्वाइस राजेश कुमार पुत्र मोटूमल निवासी रायल रेजीडेन्सी डायमण्ड ब्लाक 91-फ्लैट महमूरगंज थाना भेलूपुर, खाश किएशन्स मालिक अनिल पुत्र स्वo दानामल सिवानी निवासी डी0 61/15 ए- 1 सिद्धिगिरीबाग थाना लक्सा, शहनवाज दुकान नं0-06 गुरुद्वारा गुरूबाग मालिक दीपक बाल चन्दानी पुत्र वासुदेव बाल चन्दानी निवासी डी० 53/75 लक्सा रोड, प्रेरणा एक्सक्लयूसिव शोरूम कपड़े की दुकान मालिक घनश्याम दास पुत्र स्व० वासुदेव जादवानी निवासी डी0 45/1 ए गुरुबाग कासिंग लक्सा, शू प्वाइन्ट दुकान मालिक मनोज वर्मा पुत्र गोपाल दास वर्मा निवासी डी० 53/56 लक्सा रोड थाना लक्सा, वियोति फैशन दुकान मालिक हिमांशु मेहरा पुत्र विनोद कुमार मेहरा निवासी डी० 45/02 नई बस्ती गुरूबाग थाना भेलूपुर, भार्गव ऑप्टिकल्स रथयात्रा मालिक श्रीप्रकाश पुत्र स्वo पृथ्वीनाथ, जतनवर, थाना कोतवाली, रामराज ज्वैलर्स, रथयात्रा के दुकानदारों द्वारा डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया, जिसके कारण दुकान के कर्मचारियों में कोरोना संकमण का खतरा उत्पन्न हुआ। इन सभी 09 दुकानों को आगामी 01 सप्ताह अथार्त 06 जुलाई की रात्रि तक पूर्ण रूप से बन्द रखे जाने व इन दुकानों के मालिक व इनमें कार्यरत कर्मचारियों को कोरोना संकमण से बचाने हेतु अनिवार्य रूप से इस अवधि में होम कोरोन्टाइन करने के आदेश जारी किया गया हैं।
@बnaras
ट्रेक्टर ने ली बाइक सवार की जान
– innovest desk
रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव के समीप चुनार मार्ग पर ट्रेक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत दो बच्चियां घायल । बताया जाता है कि चोलापुर निवासी बेलवरिया गांव का रहने वाला युवक अनवर 35 वर्ष बाइक से दो बच्चो को लेकर एक दिन पूर्व रुदौली मुस्लिम बस्ती अपने ससुराल आया हुआ था । आज सुबह अपने घर लौटते समय करसड़ा गांव के समीप पुरुषोत्तम इंटर कालेज के पास रोड पर अचानक बाइक फिसलकर डिसबैलेंस हो गई । तभी तेज रफ्तार आ रही अखरी की ओर से ट्रेक्टर की चपेट में आकर युवक की मौके पर मौत हो गई । साथ ही दो बच्चियां घायल हो गई। साथ ही मौके से चालक फरार हो गए । गुस्साए ग्रामीणों ने चुनार मार्ग को जाम कर दिया ।पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया । साथ ही ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है।
@बnaras
राहत – अब दस महीने की हैं दवा एक्सपायरी
– innovest desk
दवा के निर्माता कंपनियों ने एक्सपायरी‚ ब्रेकेज और लीकेज दवा की एक्सपायरी छह महीने की जगह अब दस महीने कर दी है।असल में लॉकड़ाउन के वजह से दवा एक्सपायरी में अचानक इजाफा देखा गया है।जिसके बाद आल इण्डि़या आर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड़ ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पत्र लिखकर एक्सपायरी दवा लेने की अवधि 300 दिन निर्धारित करने की मांग की थी जिसपर निर्माताओं ने एक्सपायरी अवधि 180 दिन को बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश पदाधिकारी दिनेश गुप्ता ने भी माना हैं कि दवा के फुटकर व्यापारियों की ये बड़ी जीत हैं। ऑल इण्डिया आर्गनाइजेशन केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट वाराणसी के महामंत्री संजय सिंह कि माने तो एक्सपायरी दवा की मार सबसे अधिक छोटे दवा दुकानदारों पर था। इस निर्णय से पूर्वांचल के दवा कारोबारियों का करीब पांच करोड़़ से अधिक का नुकसान होता ।