@9PM – में जाने पूर्वांचल की हलचल भरी खबरें

@9PM – में जाने पूर्वांचल की हलचल भरी खबरें

@9PM – में जाने, कहां शुरू हुई एंटीजन टेस्ट, भूत प्रेत के फेर में जमकर मारपीट, कब से शुरू हो रही बीएचयू प्रवेश परीक्षा, कोरोना मरीज को खोज रही पुलिस, कहां कटे नियम विरुद्ध दुकानों के चलान, यहां पहुंचा टिड्डीयों का दल, और भी बड़ी जानकारियां

@9PM – 1
शुरू हुई एंटीजन टेस्‍ट, 30 मिनट में प्राप्त होगी पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट
INNOVEST DESK,

वाराणसी : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में रोकथाम के लिए करोना जॉच और फिर परिणाम आने तक इंतजार में इन फैक्ट का पता नहीं चल पाना सभी के लिए मुश्किलें बन गया था। पर अब जाँच की समस्याओं से थोड़ी राहत मिली है एंटीजन टेस्‍ट तकनीक के जरिए भी कोविड-19 का पता लगाया जा सकता है। वही इंडि‍यन काउंसि‍ल ऑफ मेडिकल रि‍सर्च ने इस एंटीजन टेस्‍ट तकनीक को केवल कंटेनमेंट जोन और अस्पताल या कोरंटीन सेंटर में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। इस तकनीक में व्यक्ति की नाक की दोनों तरफ़ से फ्लूइड का सैंपल कलेक्ट कर। फिर मोबाइल वैन के अंदर बनी लेबोरेटरी में इसका टेस्ट किया जाता है। अगर टेस्टिंग स्ट्रिप पर एक लाइन आती है तो इसका मतलब रि‍पोर्ट नेगेटिव होता है, लेकिन उसको पुख्ता तौर पर नेगेटिव नहीं माना जा सकता इसलिए इसे कन्फर्म करने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट ज़रूरी होता है। अगर दो लाल लकीर दिखाई देती हैं तो इसका मतलब व्यक्ति पॉजिटिव है। अगर कोई लकीर नहीं दि‍खती है तो इसका मतलब टेस्ट बेनतीजा है। इस तकनीक में टेस्ट का नतीजा 15 से 30 मिनट के अंदर आ जाता है। इस तकनीक को साउथ कोरिया की कंपनी ने तैयार किया है। इस तकनिक से आज शहर में शुरुआत की गई वाराणसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने एंटीजन टेस्‍ट के जरिए कुल 12 मरीजों की पुष्टि भी की है।

@9PM – 2
भूत-प्रेत में फसे दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट छह घायल
INNOVEST DESK,

मिर्ज़ापुर : जिले के मड़िहान में उस समय हड़कंप मच गया जब तंत्र-मंत्र के आरोप-प्रत्यारोप में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे धारदार हथियार चलने से छह लोग घायल हो गए। जानकारी होने पर मोके से ओझा फरार हो गया। घायलों का मेडिकल इलाज कराने के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किया आरोप है कि गांव निवासी तैय्यब पड़ोसी गुलमोहम्मद के घर उलाहना देने गया कि उसके घर में तंत्र-मंत्र करके परेशान किया जा रहा है। इस बात को लेकर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडा व धारदार हथियार चलने लगा। मारपीट में मुमताज, नबी, तैय्यब, अनवर्री, कबीर, साबिर गंभीर रूप से घायल हो गए।

@9PM – 3
BHU विश्वविद्यालय में हो सकती है 16 से 31के बीच प्रवेश परीक्षाएं
INNOVEST DESK,

वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए कुलपति की अध्यक्षता में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्रमुख संस्थानों के निदेशकों, यूनिवर्सिटी एडमिशन कोऑर्डिनेशन बोर्ड (UACB) व एपेक्स एडवाईज़री कमेटी की इस बैठक में प्रवेश परीक्षाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कोविड-19 महामारी से उत्पन्न स्थिति, रेलगाड़ियों के आवागमन व भारत सरकार द्वारा UNLOCK-2 के संबंध में जारी दिशानिर्देशों के आलोक में अगस्त माह में प्रवेश परीक्षा कराने की संभावना तलाशी है। ग़ौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में प्रवेश के लिए 10 जुलाई से 29 जुलाई 2020 के बीच प्रवेश परीक्षाएं कराना प्रस्तावित था। बैठक में प्रवेश परीक्षा की नई संभावित तारीखों पर गहन विचार विमर्श के बाद 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रवेश परीक्षाएं कराना प्रस्तावित किया गया है। हालांकि, इन तिथियों पर प्रवेश परीक्षाएं, कोविड-19 की तब की स्थिति के मद्देनज़र भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के आधार पर ही कराई जाएंगी। अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें।

@9PM – 4
पुलिस परेशान नहीं मिल रहा कोरोना संक्रमित
INNOVEST DESK

भदोही : कोरोना मरीज की लापरवाही से पुलिस टीम व स्वास्थ्य कर्मियों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम घर पहुंची तो पता चला घर पर नहीं है। इस लापरवाही से राजपुरा क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि सावधानी न बरतने से समस्या बढ़ शक्ति है। काफी मशक्कत के बाद युवक के स्टेशन रोड पर होने की सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टेशन रोड पहुंच कर जैसे तैसे युवक को पकड़ लिया फिर इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल ले गए।

@9PM – 5
गोरखपुर आसपास टिड्डी दलों का आतंक जारी
INNOVEST DESK,

गोरखपुर : टिड्डी दल पहुंच गया है। जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं। इन दिनों किसान खेत में धुंआ कर टिड्डी दल से फसलों के बचाव में जुटे हैं। वहीं जिले से सटे नेपाल बॉर्डर पर भी इनका आतंक शुरू है नेपाल के कृषि ज्ञान केंद्र की ओर से बचाव के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है। अभी सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रभाव ज्यादा है। रूपनदेही जिला सहित बुटवल क्षेत्र में टिड्डी दल का प्रभाव बढ़ गया। दक्षिण से उत्तर की ओर बहने वाली हवाओं की गति के साथ आने वाले टिड्डी दल को अन्य क्षेत्रों जैसे मथागढ़ी गांव नगरपालिका, रिबडिकोट नगर पालिका, रेनादेवी छहरा नगर पालिका और तानसेन नगरपालिका क्षेत्र में देखे गए हैं।

@PM – 6
नियम विरूद्ध खुली दुकानों पर हुई कार्रवाई
INNOVEST DESK,

आजमगढ़ : कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानों को खोले जाने को लेकर नए नियम लागू कर दिया है। पटरीवार दुकानें खोलने का निर्देश है लेकिन सरायमीर कस्बे में इस नियम की जमकर धज्जियां उड़ रही हैं। मंगलवार को बिना नियम के दुकानें खुली थी। सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को पूरब व उत्तर पटरी और मंगल, बृहस्पतिवार व शनिवार को पश्चिम व दक्षिण पटरी की दुकानें खोलने का निर्देश है। सरायमीर कस्बे में इस नियमों की जम कर धज्जियां उड़ रही थी। लगातार हो रही नियमों की अनदेखी पर पुलिस महकमा सक्रिय हुआ पहले सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों ने नियम विरुद्ध खुली दुकानों को चिह्नित कर तीन दुकानदारों के खिलाफ धारा 188, 151 केखिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

@9PM
कोरोना संख्या बढ़कर 5,66,841 पर पहुंची
INNOVEST DESK,

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में 18522 की बढ़ोतरी हुई है साथ ही 418 लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,66,841 पर पहुंच गई है। साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,893 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 3,34,822 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट में मामूली सुधार देखने को मिला है जोकि बढ़कर 59.06 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं कई राज्यों में तेजी से टेस्टिंग का काम भी किया जा रहा हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां टेस्टिंग का काम बेहद ही धीमी गति से चल रहा है। इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 67 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

@9PM
भारत में TikTok ऐप हुआ ‘शटडाउन’, ऐप ओपन करने पर दिख रहा ये नोटिस

@9PM
बिहार चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है पीएम मोदी का नया ऐलान

@9PM
सरकार जल्द ला रही ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ की योजना, PM मोदी

@9PM
लॉकडाउन में मजदूर के हाल पर बोले गोविंदा- सब बेचारे बस भगवान भरोसे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!