
मल्हनी उपचुनाव
धनंजय सिंह पर सपा के लकी यादव भारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 10 nov
आज यूपी में सात सीटों पर हुई उपचुनाव में जौनपुर की मल्हनी सीट पर दिनभर चले रोचक मुकाबला के बाद अंततः निर्दल प्रत्याशी पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को चनावी मैदान में सपा के लकी यादव ने अपने पैतरे से आखिरकार चीत कर दिया। बाहुबली धनञ्जय लगातार 12 राउंड तक आगे चलने के बाद 13वें राउंड में पीछे हुए । एक समय ऐसा भी था जब उन्हेें सात हजार से भी ज्यादा की लीड मिली लेकिन 12वे राउंड में यह लीड केवल 397 वोट पर आ टीका था । 13वें राउंड में सपा के लकी यादव ने 1696 वोटों से धनंजय को पीछे थकेल दिया । इसके बाद धनंजय आगे नहीं बढ़ सके। धनंजय सिंह को करीब 4400 वोटों से शिकस्त मिली । 16 उम्मीदवारों में भाजपा के मनोज सिंह, बसपा के जयप्रकाश दुबे, और कांग्रेस के राकेश मिश्रा थे।
ये है लकी यादव ….
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और पूर्व विधायक पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव पहले भी सपा से वर्ष 2007 में जौनपुर जिले की ही मड़ियाहूं विधान सभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इन्हें निर्दलीय उम्मीदवार श्रद्धा यादव ने हरा दिया था। अभी तक वह सपा में एक नेता के तौर पर जाने जाते थे। लकी यादव के पिता पारसनाथ यादव सपा के संस्थापक सदस्य भी थे। वह जौनपुर लोक सभा से दो बार सपा से ही सांसद भी बने थे। वर्ष 2012 से अस्तित्व में आई मल्हनी विधानसभा सीट पर अब तक सपा का कब्जा रहा है। वर्ष 2012 के पहले चुनाव में सपा के पारसनाथ यादव निर्वाचित हुए थे। उन्हें वर्ष 2017 में भी बड़े अंतर से जीत मिली। जून 2020 में निधन के बाद खाली हुई मल्हनी सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने पुत्र लकी यादव पर दांव लगाया था।
बनारस की खबरें , इन्हें भी जानिए –
लकी यादव के पैतरे से धराशाही हुए बाहुबली धनंजय सिंह
बनारस सहित 13 जिला में पटाखा बेचना और जलाना प्रतिबंधित
तनख्वाह न मिलने का दर्द …..इहलीला पर फूल स्टाप
सफाई के नाम पर गंगा के साथ मजाक
खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज
@बनारस – बनारस की दिन भर की बड़ी हलचल
सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के जरिये जानिए भगवान बुद्ध का जीवनगाथा
शहर बारूद के साथ , लगातार मिल रहे पटाखों की बड़े खेप से सब हैरान
इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारीजब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक
बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी
विशेष खबरों में –