
अब काशी हिन्दू विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 10 nov
– यूजीसी के दिशानिर्देशों का होगा पालन
– एसओपी तैयार करने के लिए हर स्तर होगा समिति का गठन
कोविड के कारण हुए लॉकडाउन के बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को एक बार फिर खोलने आज विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में रेक्टर, कुलसचिव, छात्र अधिष्ठाता, मुख्य आरक्षाधिकारी, संस्थानों के निदेशक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, छात्रावास प्रशासक व विश्वविद्यालय ने शिरकत की । इस बात पर सहमति बनी कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा ।साथ ही महामारी को फैलने से रोकने व छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एसओपी बनाने व उनके अनुपालन की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय, संकाय, विभाग व छात्रावास स्तर पर समितियों का गठन भी किया जाय । छात्रावासों की स्वच्छता व सफाई का काम पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाय । पढ़ाई में व्यवधान न हो इस लिए संस्थानों के निदेशकों व संकाय प्रमुखों कि ऑनलाइन पठन पाठन सहमति हो । बैठक की अध्य्क्षता कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने किया।
बनारस की खबरें , इन्हें भी जानिए –
@ बनारस – 10 nov की पांच बड़ी हलचल
लकी यादव के पैतरे से धराशाही हुए बाहुबली धनंजय सिंह
तनख्वाह न मिलने का दर्द …..इहलीला पर फूल स्टाप
सफाई के नाम पर गंगा के साथ मजाक
खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज
इन्हें भी पढ़िए –
कैसे होता है सम्पन्न अमेरिकी चुनाव प्रकिया की पूरी जानकारीजब पत्थर ने तोड़ी इंदिरा गाँधी की नाक
बनारस की सभी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में साथ ही बिहार की चुनावी
विशेष खबरों में –