
अनियमितता और भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त- स्टांपो की खरीद व बिक्री के विषय को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल अत्यंत संवेदनशीलता से ले रहे हैं तथा उनका स्पष्ट निर्देश है कि स्टांपो के विषय में किसी भी तरह की अनियमितता/भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चकमा दे कर फरार- रामनगर राजकीय सम्प्रेषण गृह में पेशी के लिए जा रहा किशोर अपचारी मंगलवार की अपराह्न दो सिपाहियों को चकमा दे कर फरार हो गया। इस घटना के अफरातफरी मच गई।
मिर्ज़ापुर के मुन्ना त्रिपाठी पहुंचे बनारस किया गंगा आरती
जीरो बजट खेती अपनाने से होगी किसानों की आय दोगुनी- जीरो बजट गौ आधारित प्राकृतिक खेती पद्यति मे बाजार आधारित निवेशों का प्रयोग न होने से उत्पादन लागत कम होगी और उत्पादित खाद्यान्न भी प्रदूषण व जहर से मुक्त होंगे।ऐसे मे किसानों द्वारा उत्पादित खाद्यान्नों का बेहतर मूल्य मिलने से किसानों को अधिक मुनाफा होगा।
लगाया चपत- सिगरा के गांधीनगर में स्थानीय बुनकरों को लाखों का माल की चपत लगाकर निकल लिए दो फर्जी व्यापारी, कई बुनकर पहुंचे थाना सिगरा
नागेपुर में बेटियों ने महिला हिंसा बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला बनायी- आदर्श गाँव नागेपुर में मंगलवार को किशोरी महिला हिंसा के खिलाफ सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं ने चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको रैली निकाली। लोगों ने सड़क पर उतरकर मानव शृंखला बनायी। बाल विवाह, महिला हिंसा, छेड़खानी, यौन शोषण के विरुद्ध लड़ने की कसमें खाईं और हिंसा-मुक्त महिला पुरूष बराबरी वाला समाज बनाने का संकल्प लिया।
तीन बनारसियों से हुए रूबरू पी एम , भोजपुरी बोली का किया प्रयोग
इन्होंने बिगाड़ा महागठबंधन का खेल- पप्पू यादव की अगुवाई वाला प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन और उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाला ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट शामिल है। पप्पू का गठबंधन कुछ खास न कर सका। वे खुद भी मधेपुरा सीट से हार गए। लेकिन दूसरे गठबंधन ने आरजेडी और महागठबंधन की तमाम सीटों का गणित बिगाड़ दिया। ओवैसी और मायावती की बीएसपी ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई।
ओवैसी की माय समीकरण- चुनाव में ओवैसी बहुत बड़ा फैक्टर बनकर उभरे हैं। मिथिलांचल से लेकर कोसी और सीमांचल के इलाके तक ओवैसी ने गहरा प्रभाव छोड़ा। ओवैसी की पार्टी ने आरजेडी के माय (मुस्लिम-यादव) समीकरण में बड़ी सेंधमारी की। एआईएमआईएम के प्रत्याशियों ने ना केवल मुस्लिम वोट हासिल किए, बल्कि अमौर, वायसी, जोकीहाट सीट पर जीत भी दर्ज की है
चिराग पासवान की प्रतिक्रिया
बिहार नतीजों पर चिराग पासवान ने कहा, ‘बिहार की जनता ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा जताया है। जो परिणाम आए हैं उससे यह साफ है की भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह है। यह प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की जीत है। सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े। पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है। लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी। पार्टी हर जिले में मजबूत हुई है। इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है। मुझे पार्टी पर गर्व है की सत्ता के लिए पार्टी झुकी नहीं। हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया। जनता के प्यार से इस चुनाव में पार्टी को बहुत मजबूती मिली है। बिहार की जनता का धन्यवाद।’ लोजपा को सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है।
@ बनारस – 10 nov की पांच बड़ी हलचल
सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के जरिये जानिए भगवान बुद्ध का जीवनगाथा
अब काशी हिन्दू विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी
बनारस सहित 13 जिला में पटाखा बेचना और जलाना प्रतिबंधित
गृह मंत्री का ट्वीट
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है…नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जीत है।
चुनाव आयोग का जवाब
आरजेडी के ‘नीतीश कुमार अधिकारियों को फोन कर धांधली करवा रहे’ बयान पर चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने कहा, “चुनाव आयोग ने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया”।