मिशन शक्ति- एसएसपी के निर्देशन में जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के लिए चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत सोमवार को वाराणसी पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति पुलिस टीम जागरुकता अभियान चलाते हुए 177 स्थानों पर प्रचार-प्रसार कर कुल 5489 महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया गया। मिशन शक्ति से सम्बन्धित 1096 पर्चे वितरित किये गये।
प्रसिद्ध नाग नथैया– 450 साल पहले शुरू की गई लीला का प्रमुख प्रसंग आज दोपहर 3 बजे से होगा इसमें विशाल नाग के फन पर चढ प्रभु श्री कृष्ण जल में परिक्रमा करते हुए दर्शन देंगे समिति सदस्यों के साथ मिलकर माझी समाज के लोगों ने लगभग 12 फीट लंबी नाग को आकार दिया है।
महापर्व छठ आज से शुरू– छठ पूजा का प्रारम्भ आज यानी 18 नवम्बर को नहाय-खाय से शुरू हो गया। कल खरना होगा, इसके बाद 20 नवम्बर को षष्टी तिथि को छठ पूजा होगी जब महिलाएं कुंड, सरोवर और नदियों के किनारे छठी मईया का गुणगान कर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगी और रात भर वहीं घाट किनारे छठी मईया से आराधना के बाद अगले दिन 21 नवम्बर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का पारण होगा।
बेलवा का बजा बेल – फूलपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर और बेलवा गांव के प्रधानपति सुजीत बेलवा की संपत्ति मंगलवार को डुगडुगी बजाकर कुर्क किया गया। प्रधानपति सुजीत बेलवा रंगदारी मांगने के एक मामले में जेल में बंद है। राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने लगभग 10 बीघा जमीन जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े पाँच करोड़ है उक्त भूमि को उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट की दफा 14 (1) के तहत कुर्क की।
बनारस प्रशासन का दावा ‘ ना भूतो ना भविष्यति ” – काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर 30 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मनाए जाने वाले देव दीपावली पर्व को अयोध्या में हुए दीपोत्सव कार्यक्रम की अपेक्षा इस बार काशी में काफी बड़े पैमाने पर पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष देव दीपावली ना भूतो ना भविष्यति स्तर का ग्रैंड शो होगा। इसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शिरकत करने की संभावना है।
विस्तार से जानने के लिए क्लिक करें
धरने पर व्यापारी, जेलर पर आरोप– जिला जेल चौकाघाट के मुख्यद्वार पर हुकुलगंज व्यापार मंडल के सदस्यों जेलर पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया। व्यपारियों के अनुसार जेलर जेल की दीवार से सटे 100 साल पुराने मकान की 300 स्क्वायर फुट की छत पर ढलाई का कार्य नहीं होने दे रहे हैं और एनओसी मांग रहे हैं, जबकि अगल-बगल कई बहुमंज़िला इमारतें बनकर तैयार हैं, जिसकी कोई एनओसी उनके पास नहीं है।
100 करोड़ के सौगात के साथ 15 दिसंबर तक आ सकते पीएम
प्रशासन के दावे हुए असफल, जम कर फूटे पटाखों ने बिगाड़ी बनारस की आबोहवा, कोविड का खतरा बढ़ने के आसार
इसे भी पढ़िए
साइबेरियन पक्षियों का झुंड- रूस के साइबेरिया इलाके से इस समय एक पक्षियों का झुंड सैदपुर गाजीपुर के गंगा और गोमती में आकर नजारा हीं बदल दिया है सफेद रंग के इन पक्षियों की चोंच और पैर नारंगी रंग के होते हैं वहां नवंबर से लेकर मार्च तक तापमान 0 से 50 डिग्री लगभग नीचे चला जाता है जहां इनके लिए जिंदा रहना मुश्किल हो जाता है इसलिए यह हजारों किलोमीटर दूरी तय कर भारत आ जाते हैं।
बंपर भर्ती-उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने पुलिस में 18912 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसकी परीक्षा आने वाले महीनों में जल्द कराई जाएगी।इसमें सबसे ज्यादा 9534 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के हैं। बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 और पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (लिपिक) व सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 1329 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। एमओयू को अनुमोदन के लिए शासन के पास भेजा गया है। अनुमोदन के बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
विशेष –
दिवाली की रात श्मशान घाट उल्लू की बलि
जानिये कौन है अलक्ष्मी , क्यों होती है छोटी दीपावली पर उनकी पूजा
जानिये लक्ष्मी जी माता पिता और भाई बहन को
बनारस की खबरें , इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फटाफट- शहर और बिहार समाचार का अलग अंदाज
प्रशासन के दावे हुए असफल, जम कर फूटे पटाखों ने बिगाड़ी बनारस की आबोहवा, कोविड का खतरा बढ़ने के आसार
विशेष खबरों में –