सराफा व्यापारी से माँगा 50 लाख की रंगदारी

सराफा व्यापारी से माँगा 50 लाख की रंगदारी

 

सराफा व्यापारी से माँगा 50 लाख की रंगदारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 17  nov

थाना चौक के एक सराफा व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। व्यापारी द्वारा दिये तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए बदमाश की तलाश शुरू किया गया है। cctv फुटेज के अनुसार दो बदमाशों में से एक चौकाघाट दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहा रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू  है । ने बड़ी पियरी के एक सराफा कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। कारोबारी की तहरीर पर चौक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। प्रदेश सरकार जहाँ एक और आपरेशन क्लीन चलाकर भय मुक्त प्रदेश के दिशा में अग्रसर है  वही अपराधी अपने मजबूत इरादों को दिखाते हुए आम जनता में अपने बजूद को दिखाने में भी कोई कोर कसर नहीं रखते नजर आ रहे है हालियां मामला बनारस के एक चांदी व्यवसायी से जुड़ा है जो बीते 15 नवंबर की रात अपने घर के बाहर कुत्तों को बिस्किट खिलाने दरमियान की है जब बाइक सवार दो युवक में से एक ने पिस्टल सटा कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांग कर दी । जाते जाते धमकी के रूप में रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की बात कह चलते बने।आलम यह रहा कि भयभीत व्यापारी प्रियजनों के सलाह पर अगले दिन थाने में मुकदमा दर्ज कराने का हिम्मत जुटा सका।  सीसीटीवी फुटेज के पुलिस जांच में बाइक सवार एक युवक की पहचान रोशन गुप्ता उर्फ किट्टू के रूप में की गयी हैं।

 

 विशेष – 

दिवाली की रात श्मशान घाट उल्लू की बलि

 

जानिये कौन है अलक्ष्मी , क्यों होती है छोटी दीपावली पर उनकी पूजा

जानिये लक्ष्मी जी माता पिता और भाई बहन को

 

 

 

बनारस की खबरें , इन्हें भी पढ़िए  –

100 करोड़ के सौगात के साथ 15 दिसंबर तक आ सकते पीएम

डाला छठ – चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व

खबरें फटाफट- शहर और बिहार समाचार का अलग अंदाज

प्रशासन के दावे हुए असफल, जम कर फूटे पटाखों ने बिगाड़ी बनारस की आबोहवा,  कोविड का खतरा बढ़ने के आसार

जब मंगल कामना के लिए बहनें देती है श्राप 

 

विशेष खबरों में –

आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?

मिठाई का ” एक्सपायरी डेट ” आखिर ये क्या है ?

धर्म नगरी – कार्तिक मास महत्त्व और दीप की परंपरा




</p

error: Content is protected !!