
शीघ्र ही 100 करोड़ के सौगात दे सकते है प्रधानमंत्री
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 17 nov
15 दिसंबर से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को एक बार फिर पूरी हो चुकी परियोजनओं को समर्पित कर सकते हैं।असल में पिछली बार के लोकार्पण आयोजन के समय एमएलसी चुनाव का आचारसंहिता आड़े हाथ आने की वजह से कुछ पूरी हुई परियोजनाओं को समर्पित नहीं कर सके थे। एमएलसी चुनाव के चलते पूरी होने के बाद भी लोकार्पित नहीं हुई परियोजनाओं को पूरी हो चुकी परियोजनाओं की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय के पास है और चुनाव अधिसूचना खत्म होने के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 नवंबर को वाराणसी में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था।
चुनाव संहिता के चलते आयोग ने शिक्षा से जुड़ी परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास की सूची से बाहर करने की सलाह दी थी। ऐसे में बीएचयू से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण नहीं कराया गया था। इसमें बीएचयू की 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं पूरी होने के बाद भी आमजन के लिए शुरू नहीं हो पाई हैं।
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पित
सर सुंदर लाल अस्पताल का 100 बेड का एमसीएच विंग ,बीएचयू शिक्षकों के 200 आवासीय भवन ,महिला पॉलीटेक्निकमें आईटी ब्लाक व अन्य भवन ,बीएचयू शिक्षकों के 80 आवासीय भवन,दिसंबर तक पूरी होने वाली परियोजनाएं, स्मार्ट सिटी के तहत विकसित हो रहे स्मार्ट वार्ड ,गोदौलिया से दशाश्वमेध तक तैयार होने वाला पावन पथ, जापान की सहायता से बन रहे रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर, पांडेयपुर स्थित 50 बेड का महिला अस्पताल
विशेष –
दिवाली की रात श्मशान घाट उल्लू की बलि
जानिये कौन है अलक्ष्मी , क्यों होती है छोटी दीपावली पर उनकी पूजा
जानिये लक्ष्मी जी माता पिता और भाई बहन को
बनारस की खबरें , इन्हें भी पढ़िए –
डाला छठ – चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व
खबरें फटाफट- शहर और बिहार समाचार का अलग अंदाज
प्रशासन के दावे हुए असफल, जम कर फूटे पटाखों ने बिगाड़ी बनारस की आबोहवा, कोविड का खतरा बढ़ने के आसार
विशेष खबरों में –