
9 दिनों में चौथी बार गुंजी गोली की आवाज
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 21 nov
बनारस में बदमाशों के हौसले बुंलद है तभी तो दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या जैसे जुर्म को करना उनके लिए मामूली बात सी हो गयी है। शहर में अपराध के घटना का आलम कि बीते 9 दिनों में चौथी बार फिर शहर की अमन चैन में गूंजी गोलियों ने खलन पैदा की है। । घड़ी व्यापारी की लूट व हत्या, महिला की हत्या का प्रयास, सराफा कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी की मांग और गर्ल्स हॉस्टल के मैनेजर की हत्या के बाद एक बार फिर शनिवार को छोटा लालपुर में भतीजे ने चचा को गोली मार कर हत्या कर दी। बढ़ते आपराधिक घटनाओं से पुलिस महकमे में हलचल तेज हुआ हो न हुआ हो लेकिन आम जनमानस की साँसें कुछ तेज हो चली है और ये आलम तब है जब योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा हो। कैंट थाना क्षेत्र के छोटा लालपुर में मस्जिद के निकट अधेड़ शाहिद इकबाल उर्फ मुन्ने खां के घर पहुंचे उसी के भतीजे जुगनू ने चाचा के कनपटी पर गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक शाहिद इकबाल की जुगनू से पुरानी रंजिश थी और इसी रंजिश के वजह से उसने सुबह लगभग 11 बजे शाहिद इकबाल को गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर जुगनू मौके से फरार हो गया। करीब 25 साल पहले जुगनू के पिता की हत्या हुई थी। हत्या के आरोप में शाहिद जेल गया था लेकिन जुगनू और शाहिद के बीच सब कुछ सामान्य चल रहा था। शनिवार को शाहिद और जुगनू के बीच कहासुनी हुई और जुगनू ने शाहिद की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही शाहिद की मौत हो गई।
जानिये छठ पूजा का तरीक़ा –
जानिए छठ की कथा –
कौन है छठी देवी ….
सूर्य देवता और छठी मैया का सम्बन्ध –
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
क्या है भगवान सूर्य के जन्म का रहस्य, आखिर क्यों सूर्य है क्रूर ग्रह और जिनके रथ में है एक पहिया
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य
सुनिए छठ गीत –