इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 21 nov
प्रतियोगिता परीक्षा देने वाले ये जानते हो या न जानते हो कि महात्मा गांधी को कब और कहा किस वर्ष में राष्ट्रपिता का दर्जा दिया गया लेकिन ये बातें भारत सरकार के गृह मंत्रालय को पता नहीं है कि आखिर वह कौन सी तारीख थी, जिस दिन महात्मा को बापू कहा गया । आरटीआई के तहत माँगे गए एक जबाब में गृह मंत्रालय ने कुछ ऐसी ही जानकारी मुहैया कराई है । बनारस के अस्सी निवासी कमलेश सिंह ने सूचना के अधिकार के तहत 13 अगस्त को पंजीकृत डाक से अपने जानकारी के लिए गृह मंत्रालय को भेजा । जिसका जवाब 19 नवंबर को कमलेश को मिला है । मंत्रालय से मिले पत्र में लिखा है कि मांगी गई जानकारी से संबंधित कोई विवरण मंत्रालय के पास उपलब्ध नहीं है। बताते चले अनौपचारिक रूप से बापू को राष्ट्रपिता कह कर पहला संबोधन सरोजनी नायडू ने 28 अप्रैल 1947 को एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में किया था।
जानिये छठ पूजा का तरीक़ा –
जानिए छठ की कथा –
कौन है छठी देवी ….
सूर्य देवता और छठी मैया का सम्बन्ध –
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
क्या है भगवान सूर्य के जन्म का रहस्य, आखिर क्यों सूर्य है क्रूर ग्रह और जिनके रथ में है एक पहिया
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य
सुनिए छठ गीत –