इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 23 nov
बनारस से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली पर काशी आ रहे है। कार्तिक मास के पूर्णिमा तिथि को मनाये जाने वाले देव दीपावली की धार्मिक महत्त्व है मान्यताओं के अनुसार राक्षस त्रिपुरासुर के वध से प्रसन्न देवताओं ने काशी में दीपोत्सव किया था यही दिवस कालान्तर में देव दीपावली के नाम से जाना गया।
जनसभा और लोकार्पण
प्रधानमंत्री अपराह्न तीन बजे वाराणसी पहुंचेंगे , जिसके बाद ये मिर्जामुराद क्षेत्र में खजूरी पुलिस चौकी के सामने पांच हजार लोगों को सम्बोधित करेगें। जनसभा से पूर्व प्रधानमंत्री वाराणसी-प्रयागराज सिक्स लेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखने पहुँचेगे और अंत में गंगा घाटों पर देव दीवाली के दीपोत्सव आयोजन में भाग लेने के बाद रात ९ बजे वापसी करेंगे।
इन आयोजनों में मौजूदगी
पुरे आयोजन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित स्थानीय मंत्री और विधायकों भी मौजूद रहेंगे।
जानिये आँवला वृक्ष का महत्त्व
इन्हें भी जरूर पढ़िए –
आज एक साथ आंवला वृक्ष में निवास करते है श्री हरि और शिव
ऐसे शरू हुआ गोपाष्टमी गो पूजा का चलन
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य