इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 24 nov
सात दिवसीय ये अनुष्ठान 23 से 30 नवम्बर तक
यज्ञ प्रतिदिन सायं 3.00 से 5.00 तक
मदरवां स्थित वैष्णव मठ में सोमवार से श्री मद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया ।इस क्रम में सोमवार दोपहर तीन बजे जलयात्रा का आयोजन किया गया। मज्जगद्गुरु सम्पत कुमाराचार्य के आशीर्वाद और सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने कलश में भरे गंगाजल को अपने सिर पर उठाकर भक्तिपूर्वक आयोजन स्थल तक ले गए । इस अवसर पर भागवताचार्य त्रिदंडी स्वामीश्री का नाम जपते हुए भक्तों ने विश्व कल्याण और महामारी कोरोना से मुक्ति की कामना की। सम्पतकुमाराचार्य ने भक्तों को हिन्दुत्व का पाठ पढ़ाने के साथ ही प्रभु और मानवसेवा में निरंतरता बनाए रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मंदिर जाते-जाते मनुष्य की उम्र ढल जाती है लेकिन परमात्मा से साक्षात्कार नहीं कर पाता। ऐसी जलयात्राओं से ही मनुष्य खुद को परमात्मा से जोड़ सकता है। इस अवसर पर आचार्य श्रीकृष्ण भगवान, अजय चौबे, श्रीमन नारायण, गजानन उपाध्याय, अनिल तिवारी आदि भक्तगण मौजूद रहे।
कोरोना के लिए यज्ञ
जानिये आँवला वृक्ष का महत्त्व
इन्हें भी जरूर पढ़िए –
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार फटाफट अंदाज में
आज 88 संक्रमित आये सामने ,मौत की संख्या
चॉकलेट के बहाने 5 वर्षीय संग दूराचार
हटेगा लकड़ी का टाल मणिकर्णिका घाट से
पहली बार पी एम देवदीवाली का करेंगे दीदार
आज एक साथ आंवला वृक्ष में निवास करते है श्री हरि और शिव
ऐसे शरू हुआ गोपाष्टमी गो पूजा का चलन
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य