खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार फटाफट अंदाज में

खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार फटाफट अंदाज में

अक्षय नवमी- शहरी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं ने परिवार की सुख और शांति‍ के लि‍ये आंवला वृक्ष की परिक्रमा लगाकर पूजा की और आंवला वृक्ष के नीचे श्रीहरि‍ भगवान वि‍ष्‍णु को पकवानों का भोग लगाया। इसके बाद प्रसाद स्‍वरूप पूरे परि‍वार ने आंवला के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन कि‍या।

बम ब्लास्ट– 13 साल पहले हुये भयानक सिरियल बम ब्लास्ट के 13वीं बरसी पर अधिवक्तओं ने दिवगंत अधिवक्ता साथियों की याद में शहीद स्थल पर मोमबत्ती जलाकर और पुष्पांजलि अर्पित किया।

आज एक साथ आंवला वृक्ष में निवास करते है श्री हरि और शिव

पहली बार पी एम देवदीवाली का करेंगे दीदार

हटेगा लकड़ी का टाल मणिकर्णिका घाट से

विधायक का आश्वासन- कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामानुज नगर कॉलोनी के क्षेत्रावासियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया की प्रशासन किसी के साथ गलत नहीं करेगा। असि नदी को नवजीवन देने के लिए वाराणसी स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

कोरोना अपडेट – 23 नवंबर को कोरोना के 88 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,70 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,1 मरीज की मौत हुई है।
वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18535 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17473 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 766 है कोरोना के कारण अब तक 296 मरीजो की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए

चॉकलेट के बहाने 5 वर्षीय संग दूराचार

जल यात्रा- मदरवां स्थित वैष्णव मठ में सोमवार की अपराह्न तीन बजे सात दिनी कथा-यज्ञ का शुभारम्भ हुआ। जल यात्रा का आयोजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। श्री मज्जगद्गुरु सम्पत कुमाराचार्य के आशीर्वाद और सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने कलश में भरे गंगाजल को अपने सिर पर उठाया।

शादी व समारोह के लिए गाइडलाइन– प्रदेश सरकार ने शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या फिर से 100 करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार कन्टेनमेंट जोन के बाहर सभी सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों में एक समय में किसी भी बन्द स्थान जैसे हॉल या कमरे की निर्धारित क्षमता के 50 प्रतिशत, किंतु अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही मौजूद रह सकेंगे।

शाहजहांपुर-
प्रोबेशन विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मदरसा नूरुल हुदा की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पार्क का भ्रमण किया और वहां बने चित्रों और स्लोगन को ध्यानपूर्वक पढ़ा। पार्क देखने गई मदरसे की छात्राओं को जिला प्रोबेशन अधिकारी वरुण सिंह एवं महिला कल्याण अधिकारी रेखा शर्मा ने सभी छात्राओं को मिशन शक्ति की कैप एवं मास्क वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

 

अयोध्या
चौदह कोसी परिक्रमा– राम नगरी अयोध्या में सोमवार को अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त पर शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा। यह परिक्रमा गत रात्रि 2:16 से श्रद्धालुओं ने शुरू कीजिला प्रशासन ने लोगों से की थी अपील। बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोग ना आए अयोध्या। अपने घरों पर ही रहकर करे धार्मिक अनुष्ठान।जिला प्रशासन के अपील का दिखा असर अयोध्या के स्थानीय श्रद्धालु ही मात्र किये परिक्रमा।प्रति वर्ष की तुलना में काफी कम रही श्रद्धालुओं की भीड़।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!