296इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 23 nov
समय रहते सम्भलिये, कोरोना फिर बढ़ा रहा है अपना दायरा
बनारस में एक बार फिर तेजी से कोरोना अपना पांव बढ़ा रहा हैं। जरूरत है समय रहते अपने बचाव् का उपाय का। पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक ही इजाफा देखा गया। वैज्ञानिक , डाक्टर और सरकार सभी इस वायरस से बचने के उपाय पर अपने कदम को बढ़ा रहे है लेकिन कोई ठोस उपाय अब तक सामने नहीं आ सका हैं।अब तो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना ही फायदे का सौदा है।सोमवार 23 नवम्बर के जारी मेडिकल बुलेटिन पर नजर डाले तो 395497 सैम्पलों की जांच में 376999 निगेटिव रहे, जबकि 2724 की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं 17473 पूरी तरह ठीक हो घर गए । बीएचयू व मंडलीय अस्पताल लैब से सोमवार सुबह और शाम को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 88 कोरोना पाजिटिव मिले है । होम आइसोलेशन में 70 मरीज है। जिले में आज एक मौत के साथ कोरोना से अब तक कुल 296 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। आज 88 संक्रमित मरीजों के संग वर्तमान में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 766 है।
जानिये आँवला वृक्ष का महत्त्व
इन्हें भी जरूर पढ़िए –
हटेगा लकड़ी का टाल मणिकर्णिका घाट से
पहली बार पी एम देवदीवाली का करेंगे दीदार
आज एक साथ आंवला वृक्ष में निवास करते है श्री हरि और शिव
ऐसे शरू हुआ गोपाष्टमी गो पूजा का चलन
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य