इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 23 nov
मानसिक रूप से अस्वस्थ दुष्कर्मियों के लिए तमाम कड़े कानून है लेकिन नर पिचाशो घिनौनी कृत्य करने से बाज नहीं आ रहे। मामला बनारस के मंडुवाडीह क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ 58 वर्षीय ऑटो चालक ने घर के पास खेल रही पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार किया है। आरोपी शुभ नारायण तिवारी को पड़ोसियों ने पहले तो जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले। मासूम बच्ची अपने घर के समीप खेल रही थी उस पर पहले नजरें गड़ाये ऑटो चालक ने बच्ची को गोद में लेकर दुलार करना शुरू करने के साथ चॉकलेट देने के बहाने ले जाकर दुष्कर्म किया।मामला तब सामने आया जब दर्द से कराह रही बच्ची से उसकी मां के पूछताछ के बाद अपनी आपबीती बताई । सकते में आयी परिजनों ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी जिसके बाद गुस्से में पड़ोसियों ने आरोपी को जमकर पीटा। आरोपी के खिलाफ पॉस्को सहित अन्य धाराओं में में केस रजिस्टर्ड कर आगे की कार्यवायी शुरू किया गया।
जानिये आँवला वृक्ष का महत्त्व
इन्हें भी जरूर पढ़िए –
हटेगा लकड़ी का टाल मणिकर्णिका घाट से
पहली बार पी एम देवदीवाली का करेंगे दीदार
आज एक साथ आंवला वृक्ष में निवास करते है श्री हरि और शिव
ऐसे शरू हुआ गोपाष्टमी गो पूजा का चलन
जरूर पढ़िए ,छठ विशेष –
छठ नाम का रहस्य कौन है षष्ठी ( छठ ) देवी
जानिये , नहाय खाय ,खरना और लोहंडा,संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य