चक्रव्यूह
कोरोना से हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की मौत
– INNOVEST DESK
प्रह्लादघाट निवासी हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष की मंगलवार देर रात कोरोना से मौत हो गई। बीएचयू अस्पताल के एमएस डॉ. एसके माथुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। वहीं चिरईगांव निवासी 49 वर्षीय मरीज ने भी दम तोड़ दिया। अब तक जिले में कुल 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसमें एक निजी हॉस्पिटल के 12 स्वास्थ्यकर्मी, बीएचयू के चार जूनियर डाॉक्टर और एक साड़ी कारोबारी भी शामिल है। इधर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है विभाग के कर्मचारी कोरोना के मरीज का शव लेकर हरिश्चंद्र घाट पहुंचे थे लेकि न अन्तिमक्रिया सम्पन कराये बिना ही लावारिस अवस्था में छोड़ भाग निकले , यही नहीं मानकों को अनदेखा करते हुए काम किया। क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।
चक्रव्यूह
हॉस्पिटल सील करने पहुँचे दरोगा को दिया धमकी
– INNOVEST DESK
वाराणसी लंका थाना क्षेत्र भिखारीपुर के एपेक्स सुपर स्पेशशियलिटी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर व कर्मचारी मिले हैं। स्थानीय पुलिस जब हॉस्पिटल सील करने के लिए पहुंची तो हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर संतोष सिंह ने दरोगा से दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी , कहा कि किसके आदेश पर हॉस्पिटल सील करने आये हो चले जाओ वरना ठीक नही होगा। बिगड़ता मामला देख दरोगा ने अपने सीनियर को घटना क्रम की जानकारी दी । मौके पर पुलिस पहुँचकर मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है । बताते चले कि अभी तक एपेक्स में लगभग 21 मरीज मिले हैं जिन वजहों से अस्पताल का ओपीडी 7 दिनों के लिए बन्द कर दिया गया। साथ ही नए मरीज का प्रवेश भी बन्द है। वही हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों से आने जाने वाले डॉक्टरों से तानातानी होती रही। बावजूद पुलिसकर्मियों की बातों को अनदेखा कर हॉस्पिटल में आना जाना लगा ही रहा। इस दौरान पंहुची मीडिया कर्मियों को देख एमडी ने एक प्रेस रिलीज देने लगे। जिसमें एमडी ने हॉस्पिटल में नियमो का पालन करने की बात कही है।
चक्रव्यूह
इस्पेक्टर पर घोषित हुआ 25 हजार का इनाम
– INNOVEST DESK
देवरिया कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फरियादी कहा जाए। ऐसा ही मामला भटनी थाना का है। जहाँ महिलाओं से इस्पेक्टर अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में एसपी ने भटनी थाने में केस दर्ज कराया। मूलरूप से एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के भगौगढ़ी निवासी भीष्म पाल यादव भटनी थाना प्रभारी रहने के दौरान 22 जून को उन्होंने महिला फरियादियों से अश्लील हरकत किया। जिस पर महिलाओं ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। इस्पेक्टर पर केश दर्ज होते ही फ़रार हों गया। एसपी का कहना है की इंस्पेक्टर ने गलती किया है। उस पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा। साथ ही इस्पेक्टर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया।
चक्रव्यूह
साइबर क्राइम करने वाला गिरोह गिरफ़्तार
– INNOVEST DESK
मऊ जन सेवा केंद्र से अंगूठे का कलोन बनाकर बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ये लोगों के खाता से उनके अंगूठे के नकली निशान को रुपये निकालने में प्रयोग करते थे ,असल में आधारकार्ड बनवाने पहुंचे लोगो के अंगूठे के निशान को ये पहले कागज़ पे ले लिया करते थे जिसके बाद ये अपने मनसूबे को अंजाम दिया करते थे। वही पकड़े गए युवकों के पास से दो कारें , तीन लैपटॉप वाईफाई ,19500 सहित अन्य उपकार बरामद हुआ। कई बार साइबर क्राइम की शिकायत पुलिस अधीक्षक को गई थी। जिसपर टीम ने दोहरीघाट मार्ग पर चेक पोस्ट पर गिरोह पकड़ा ।
चक्रव्यूह
नौतनवां से निर्दलीय विधायक अमनमणि ने की शादी
– INNOVEST DESK
नौतनवां से निर्दलीय विधायक अमनमणि ने आज गोरखपुर में दूसरी शादी रचा ली है, इस शादी में सलेक्टेड लोगों को ही बुलाया गया था, मांगलिक कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 2 बजे लोग दावत के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये हैं, अमनमणि के करीबी बताते हैं, कि कल हल्दी आदि का कार्यक्रम संपन्न हुआ था, और आज गोरखपुर में रॉयल आर्चिड पैलेस (नियर बरगदवां चौराहा) में शादी का कार्यक्रम रखा गया था, विधायक अमनमणि त्रिपाठी यूथ ब्रिगेड फेसबुक पर डाले गये कार्ड से पता लगा कि अमनमणि की शादी ओशिन पांडेय से हुई है, अमनमणि के शादी का कार्ड दो भाषाओ में छपा है, अंग्रेजी व हिंदी में छपा कार्ड, कार्ड के मुताबिक आज दिन में 12 बजे तिलक तो 2 बजे शादी सम्पन्न होने की सूचना दी गई है, करीब पांच साल पहले पहली पत्नी सारा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, सारा सिंह की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा, पूर्व मंत्री अमरमणि के पुत्र अमनमणि की सारा से मुलाकात लखनऊ में हुई थी, पिता अमरमणि ने सारा से उनके बढ़ते रिश्ते को लेकर रोका भी था, लेकिन सारा से अमनमणि की नजदीकियां बढ़ती गईं, सारा के घरवाले अमनमणि से मिलने के खिलाफ थे, अमनमणि और सारा सिंह ने जुलाई 2013 में लखनऊ के अलीगंज स्थित आर्यसमाज मंदिर में शादी कर ली थी, इस शादी को पिता अमरमणि ने करीब एक साल बाद स्वीकार किया, लेकिन सन्दिग्ध परिस्थियों में हुई पत्नी सारा की मौत में अमन मणि पर मुकदमा चल रहा है, जिसमे वो जमानत पर बाहर है, और अब आज दूसरी शादी ने कई सवाल खड़े कर दिए है, फिलहाल नौतनवां विधायक अमनमणि ने शादी रचाकर जिंदगी की नई शरुआत कर दी है ।