@बनारस – जानिये शहर की शाम ६ बजे तक की बड़ी खबर

@बनारस – जानिये शहर की शाम ६ बजे तक की बड़ी खबर

बनारस के खबरों में जानिए – आखिर क्यों घसीटकर ले जाया गया कोरोना मरीज का शव , सीए दिवस , सपा ने मनाया जन्म दिन , हवन और यज्ञ से कोरोना भागने का प्रयास और रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा

 

@बनारस
शव को घसीटते हुए ले जाया गया श्मशान  

– innovest desk

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में  कोरोना मृतक को पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव शख्स की डेड बॉडी को एम्बुलेंस कर्मी श्मशान घाट पर छोड़ भाग गए। घण्टेभर इंतजार के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नही पहुँची तो मृत शख्स के परिजन ने शव को घसीटकर विद्युत शव दाह गृह तक पहुँचाया । खुले में घण्टो पड़े कोरोना पॉजिटिव के शव से इलाकें के लोगों भी दहशत में रहे । कोरोना पॉजिटिव मृत शख्स के डेडबॉडी के साथ ऐसा अमानवीय कृत स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों पर करारा तमाचा है। कोरोना मृतक के शव के साथ अजीब बर्ताव का दृश्य से सभी परेशान हैं ।  हरिश्चंद्र कालेज के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता  की मंगलवार देर रात बी एच यू में इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बताते चले कि  को 21 जून को सांस लेने में तकलीफ के बाद बीएचयू में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी सैंपलिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीन दिन पहले हालत गंभीर होने पर आईसीयू में रखा गया था।सदर महाल मुकीमगंज के रहने वाले 1987-88 में हरिश्चंद्र कालेज के उपाध्यक्ष और 1991 में अध्यक्ष बने थे।


@बनारस
सपाइयों ने पौधरोपण कर सादगी के साथ मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन

– innovest desk

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47वे जन्मदिवस के अवसर पर सपाइयों ने जनपद के अलग अलग इलाकों में  पौधरोपण कर व लक्सा क्षेत्र में हनुमान जी का दर्शन पूजन कर  अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया साथ ही मिठाई खिलाकर सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन को मनाया। सयुस के जिलाध्यक्ष किशन दीक्षित ने राजेन्द्र प्रसाद घाट पर सुबह जरूरतमंदों के बीच मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। इस दौरान सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थी जिस पर हैप्पी बर्थडे  टू  यू लिखा था। अखिलेश के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच राशन किट, मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से – विष्णु शर्मा जी,रविकांत विश्वकर्मा जी,ईशान श्रीवास्तव,शानू सिन्हा,दिलीप कश्यप,विकास श्रीवास्तव,राहुल गुप्ता,आशीष यादव,अशोक यादव नायक,नदीम सिद्दीकी,जितेंद्र पांडेय,ज्ञानू चौरसिया,अभिषेक यादव गुड्डू,पप्पू यादव,जिया सिद्दकी,अजय साहनी,अर्पित अग्रहरि,दीपेश सेठ आदि लोग शामिल थे।

@बनारस
आज है सीए दिवस 

– innovest desk

देश के वित्तीय विकास में सहायक चार्टड अकाउंटेंट दिवस पर आज  काशी के सीए ने सादगी से मनाया गया । 1 जुलाई 1949 को संसद में एक एक्ट पास कर इस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स अस्तित्व में लाया गया । प्रति वर्ष आज के ही दिन सीए खास ठंग से मनाया करते थे लेकिन संक्रमण काल के कारण इस वर्ष सभी आयोजन स्थगित रखा गया ।  इस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स के पूर्व अध्यक्ष संजय ओझा ने बताया कि एक जुलाई को ही इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर तमाम जनकल्याणकारी आयोजन किये जाते रहे हैं  ।

@बनारस
वैश्विक महामारी रोकने को नवचंड़ी यज्ञ व हवन

– innovest desk

संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल की अध्यक्षता में कल नवचंडी यज्ञ एवं हवन हुआ। यह यज्ञ वर्तमान में फैली महामारी को रोकने एवं राष्ट्र में सुख शान्ति व विश्व कल्याण के लिए यज्ञ वेद विभाग के तत्वावधान में हुआ। यज्ञ के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रहे। यज्ञ  परम्परा के अनुसार ही आचार्यों द्वारा नव कुंडों पर यज्ञ सम्पादित किया गया। यज्ञ के लिए अरणी मंथन द्वारा अग्नि को प्रकट किया गया। प्राचीन भारतीय संस्कृति में दिनचर्या का शुभारंभ हवन‚ यज्ञ‚ अग्निहोत्र आदि से होता था। तपस्वी और ऋषिमुनि‚ गृहस्थ‚ बटुक ब्रह्मचारी नित्य यज्ञ करते थे। इससे महामारी एवं अन्य रोगों को दूर किया जाता है। इससे विषाणु एवं संक्रमण नष्ट होंगे। यज्ञ के प्रारम्भ में विभागीय आचार्यों एवं शोध विद्याÌथयों ने दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया‚ जिसमे यजमान के रूप में कुलपति द्वारा विधि पूर्वक पूजा और हवन यज्ञ करने के पूर्व सर्वप्रथम पंचांग पूजन‚ वास्तु मण्डल पूजन‚ योगिनी मण्डल पूजन‚ क्षेत्रफल पूजन तथा भगवती पूजन किया गया। प्रधान कुण्ड में कुलपतिं द्वारा आहुति दी गई। हवन समाप्ति के पश्चात प्रदूषण दूर करने को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं कुलपति द्वारा यज्ञशाला के बगल में आंवले का पौधारोपण किया गया।  यज्ञ हवन का शुभारंभ एवं स्वागत डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव‚ संचालन डॉ. विजय कुमार शर्मा‚ धन्यवाद ज्ञापन वेद विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र नाथ पांडेय ने किया। उस दौरान प्रति कुलपति प्रो. हेतराम‚ प्रो. अमित शुक्ल‚ प्रो. ब्रज भूषण ओझा‚ डॉ. मधुसूदन मिश्र‚ डॉ. राजा पाठक‚ डॉ. ज्ञानेन्द्र आदि लोग उपस्थित थे॥

@बनारस
गंगा और वरुणा में बढ़ाव

– innovest desk

मानसून की दस्तक पड़ने के साथ ही गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ाव पर है।कल रात  जलस्तर में तीन सेंटीमीटर की वृद्धि  रही । केंद्रीय जल आयोग के अनुसार वाटर लेवल 60 59  मीटर पर पहुंच गया है। दूसरी ओर गंगा का जलस्तर बढ़ते ही वरुणा में भी बढ़ाव शुरू हो गया है। इससे तटवर्ती इलाकों के लोेगों की बेचैनी भी बढ़ गयी है। दो दिन में वरुणा का पानी तेजी से बढ़ा है और लगभग छह सीढ़ियां डू़ब चुकी हैं। वहीं‚ इमलिया घाट आदि क्षेत्रों में खेती करने वाले बढ़ते जलस्तर से चिंतित हैं। स्थानीय लोग संभावित बाढ़ के अंदेशे से तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि जलस्तर बढ़ने की गति बीच–बीच में धीमी भी पड़़ रही है। इन इलाकों में पिछली बार बाढ़ के वजह से काफी नुकसान हुआ था।


@बनारस
रेलवे ने शुरू की तत्काल बुकिंग सेवा

– innovest desk

रेल प्रशासन ने यात्रियों को राहत देते हुए राजधानी समेत सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा बहाल कर दी है। स्टेशन के बुकिंग काउंटर से आज सुबह 10 बजे से बुकिंग की शुरुआत हो गई हैं । इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों की परिचालन ठप होने के बाद तत्काल टिकट की ब्रिकी पर रोक लग गई थी।  कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 22 मार्च की रात 12 बजे से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। इस दौरान तत्काल टिकट की बुकिंग भी बंद कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!