
अमिताभ के शो कौन बनेगा करोड़पति में मिर्जापुर
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 26 nov
_____________________________________
25 लाख रुपये मूल्य के इस प्रश्न के लिए अनूपा के पास जवाब नहीं था लिहाजा लाइफ लाइन के आस्क दी एक्सपर्ट की मदद लेते हुए जवाब मिर्जापुर दिया गया था। अनूपा इस सीजन की तीसरी महिला है जो करोड़पति के लाइन में आ सकी।_____________________________________
बुधवार को प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति-12 मिर्जापुर के लिए खास रहा। दरअसल अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर बैठे प्रतिभागी से मिर्जापुर के सांसद से जुड़ा प्रश्न पूछा था । प्रतिभागी अनुपा दास से मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल से संबंधित एक वीडियो दिखा कर अपना प्रश्न रखा था। पूछे गए वीडिओ प्रश्न में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल एक इंटरव्यू को सम्बोधित कर रही थी । अमिताभ बच्चन का प्रश्न था कि उस निर्वाचन क्षेत्र का क्या नाम है जहां से वीडियो क्लिप में नजर आ रही इस राजनेता ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी ? 25 लाख रुपये मूल्य के इस प्रश्न के लिए अनूपा के पास जवाब नहीं था लिहाजा लाइफ लाइन के आस्क दी एक्सपर्ट की मदद लेते हुए जवाब मिर्जापुर दिया गया था। अनूपा इस सीजन की तीसरी महिला है जो करोड़पति के लाइन में आ सकी।
देखिए वायरल वीडियो –
घर से घाट तक विवाह की धूम
जानिये कौन थी तुलसी –
जानिये तुलसी पत्ता तोड़ने का सही तरीका
बनारस की खबरें ,जरूर पढ़िए –
शुक्रवार को आ रहे है मुख्यमंत्री , लेंगे तैयारी का जायजा
खबरें फटाफट- शहर की हलचल संग देश के अन्य समाचार
क्या कहा उच्च न्यायालय ने बिजली कम्पनी के निजीकरण पर
गंगोत्री सेवा समिति ने भी पूरी भव्यता से शुरू कराई नियमित आरती