
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देव दीपावली में जलाएंगे पहला दीपक, करेंगे नौका विहार भी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 26 nov
_____________________________________
जनसभा में लगेंगी पांच हजार कुर्सियां ,वाराणसी के मोहन सराय से हंडिया तक तैयार , मोहन सराय से हंडिया तक तैयार और गंगा तट के आयोजन
_____________________________________
काशी में हर साल मनाई जाने वाली देव दीपावली इस बार खास होगी। घाटों पर दीपों की जगमगाहट के साथ ही सजावट की भव्यता को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निहारने काशी आ रहे हैं। गंगा की लहरों के बीच नाव से पीएम न केवल देव दीपावली की अद्भुत छटा देखेंगे बल्कि काशी विश्वनाथ का भी अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर के काशी आगमन से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने आएंगे। मुख्यमंत्री करीब सात घंटे वाराणसी में रहेंगे। वह पीएम मोदी के कार्यक्रमों की तैयारियों की पूरी जानकारी लेंगे। शाम को सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद वह वापस जाएंगे।
जनसभा में लगेंगी पांच हजार कुर्सियां
मिर्जामुराद के खजुरी में आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। हाइवे किनारे कृषि विज्ञान केंद्र के पास खेत में बनने वाला पंडाल अब आकार ले लिया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पंडाल में पांच हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं। प्रत्येक कुर्सी के बीच की दूरी दो गज होगी। जर्मन हैंगर पंडाल में 36 ब्लाक बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक ब्लाक में 75 से 125 कुर्सियां होंगी । सभास्थल पर 300 फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा जर्मन हैंगर पंडाल बन रहा है। 60 फीट चौड़ा, 32 फीट लंबा व 8 फीट ऊंचा मंच होगा।चार स्विस काटेज, चार प्रवेश द्वारसभास्थल पर चार स्विस काटेज बनेंगे। दो पीएम तो अन्य दो काटेज मुख्यमंत्री व राज्यपाल के लिए होंगे। सभास्थल पर प्रवेश के लिए चार द्वार बनेंगे। जिसमें एक वीआइपी व तीन जनता के लिए होंगे।
मोहन सराय से हंडिया तक तैयार
72.64 किमी का सिक्स लेन, 2447 करोड़ की लागत राजातालाब से हंडिया तक हाइवे को सिक्सलेन बनाने में 24 सौ 47 करोड़ रुपये खर्च हुआ है। हाइवे को सिक्सलेन बनाने के लिए जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी से अनुबंध हुआ था सिक्सलेन हाइवे पर तीन फ्लाइओवर, 22 अंडरपास, 36 बस स्टैंड, ट्रक-वे, एक टोल प्लाजा, दो फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। सिक्सलेन का कार्य पांच दिसंबर 2017 को शुरू हुआ था। जो निर्धारित अवधि में दो नवंबर 2020 तक कार्य पूरा हुआ है ।
40 हजार ईंटों का एक हेलीपैड
सभा स्थल पर तीन हेलीपैड बन रहे हैं। दो हेलीपैड तैयार हैं। तीसरे पर कार्य चल रहा है। तीस मीटर सर्किल का एक हैलीपैड बनाने में करीब 40 हजार ईंटें लग रहीं हैं। ऐसे ही तीन हेलीपैड डोमरी में भी गंगा किनारे बनाए जा रहे हैं।
गंगा तट के आयोजन
प्रधानमंत्री अबकी देव दीपावली की शुरुआत पहला दीपक राजघाट पर जलाकर करेंगे । तैयारी का दौर जारी है राजघाट पर मंच बन रहा है। तैयारी के के अनुसार प्रधानमंत्री गंगा के उस पार से बजड़े से राजघाट पहुंच कर दीपक के जलायेगे जिसके आधे घंटे के अंदर गंगा के दोनों किनारों पर दीप जल उठेंगे। पुनः यही से बजड़े पर सवार होकर ललिता घाट तक आयेंगे ।और राजघाट से ललिता घाट तक का सफर करते हुए देव दीपावली का अद्भुत दृश्य का अवलोकन करेंगे। गंगा मार्ग से होते हुए बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंच पूजन अर्चक कर वापस लौटेंगे।
देखिए वायरल वीडियो –
घर से घाट तक विवाह की धूम
जानिये कौन थी तुलसी –
जानिये तुलसी पत्ता तोड़ने का सही तरीका
बनारस की खबरें ,जरूर पढ़िए –
शुक्रवार को आ रहे है मुख्यमंत्री , लेंगे तैयारी का जायजाखबरें फटाफट- शहर की हलचल संग देश के अन्य समाचार
क्या कहा उच्च न्यायालय ने बिजली कम्पनी के निजीकरण पर
गंगोत्री सेवा समिति ने भी पूरी भव्यता से शुरू कराई नियमित आरती