
हुंकार, घरेलु महिला हिंसा के खिलाफ आधी आबादी की
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 26 nov
………………………………………………………………………..
लैंगिक भेदभाव, महिला हिंसा खिलाफ रैली निकालकर किया प्रदर्शन आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के 50 गाँवो में चलेगा महिला हिंसा विरोधी अभियान
………………………………………………………………………..
रोहनिया-आराजी लाइन ब्लाक पर आशा ट्रस्ट, लोक समिति, सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को महिलाओं और लड़कियों पर लगातार हो हिंसा के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने चुप्पी तोड़ी, हिंसा रोको महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा प्रारम्भ किया गया। लोगों ने रैली निकाल कर आवाज बुलंद करते हुए हिंसा के खिलाफ लड़ने की कसमें खाईं और हिंसा-मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया। महिला हिंसा के खिलाफ आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के दर्जनों गाँव की महिलाएं राजातालाब स्थित सिँचाई डाक बंगला में एकत्रित हुए वहाँ से रैली निकालकर महिला हिंसा विरोधी अभियान का शुभारंभ किया। थाना रोहनियाँ से आये एस आई इंदुकान्त ,स्नेहा पाण्डेय और अनु दूबे ने थाने में स्थापित महिला हेल्प, मिशन शक्ति अभियान और महिलाओं के लिये जारी हेल्प लाईन नम्बर 100,112,108,181,1098 के कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आशा ट्रस्ट, लोक समिति, सहयोग व एक साथ अभियान के संयुक्त तत्वावधान में महिला हिंसा के खिलाफ बीस दिवसीय पखवाड़ा राजातालाब से बुधवार से प्रारम्भ होकर आराजी लाईन और सेवापुरी ब्लाक के करीब 50 गाँवों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलायेंगी। इस दौरान गाँव गाँव में महिला हिंसा,यौन उत्पीड़न व बाल विवाह शराबबंदी पर बैठक संगोष्ठी, रैली,हस्ताक्षर अभियान,नुक्कड़ नाटक व जनसभा आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में समापन 16 दिसम्बर को तहसील राजातालाब में आक्रोश रैली के साथ किया जायेगा जहाँ राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजातालाब के माध्यम से दिया जायेगा।
घर से घाट तक विवाह की धूम
जानिये कौन थी तुलसी –
जानिये तुलसी पत्ता तोड़ने का सही तरीका
बनारस की खबरें ,जरूर पढ़िए –
हुंकार, घरेलु महिला हिंसा के खिलाफ आधी आबादी की
सम्मान उन महिलाओं का जो हिंसा के खिलाफ आवाज बनी
अमिताभ के शो “कौन बनेगा करोड़पति” में मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल
शुक्रवार को आ रहे है मुख्यमंत्री , लेंगे तैयारी का जायजा
क्या कहा उच्च न्यायालय ने बिजली कम्पनी के निजीकरण पर
गंगोत्री सेवा समिति ने भी पूरी भव्यता से शुरू कराई नियमित आरती