
300 सौ फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा होगा जर्मन हैंगर पंडाल अगवानी के लिए तैयार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 nov
___________________________________
यही से प्रधानमंत्री द्वारा मोहनसराय से हंडिया तक हाईवे पर बने सिक्सलेन का लोकार्पण किया जाना है
_____________________________________
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के देव दीपावली पर 30 नवंबर के आगमन को लेकर मिर्जामुराद के खजुरी स्थल पर हैलीपैड बनाने का काम शुरू हो गया है। मिर्जामुराद के खजुरी पुलिस चौकी के सामने हाईवे के किनारे कृषि विज्ञान केंद्र के पास तैयार हो चुके मंच को शनिवार देर रात एसपीजी ने अपने देखरेख में ले लिया हैं। मंच से बांयी ओर कुछ दूरी पर तीन हैलीपैड को अंतिम रूप दिया जा चूका है। ये मंच से बांयी ओर कुछ दूरी पर स्थित है। हाईवे के निकट खेत में 60 फीट चौड़ा, 32 फीट लंबा और 8 फीट ऊंचा मंच बन रहा है। टेंट लग कर पूरी तरह से तैयार हैं । मंच से कुछ ही दूरी पर 30 मीटर के सर्किल में तीन हेलीपैड हैं। बैरिकेडिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। 300 सौ फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा जर्मन हैंगर पंडाल भी बन कर तैयार है। पंडाल की खूबी यह है कि ये वाटर व फायर फ्रूफ है । तमाम आला अधिकारियों संग पार्टी नेता सभा स्थलकर अपनी संतुष्टि दे चुके हैं । यही से प्रधानमंत्री द्वारा मोहनसराय से हंडिया तक हाईवे पर बने सिक्सलेन का लोकार्पण किया जाना है।
देखिए वायरल वीडियो –
देखिए वायरल वीडियो –
जानिये कौन थी तुलसी –
बनारस की खबरें ,जरूर पढ़िए –
सौ फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा होगा जर्मन हैंगर पंडाल अगवानी के लिए तैयार
देव दीपावली पर जानिये क्या है प्रधानमंत्री का प्लान बनारस
यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं तो ये जरूर पढ़िए
” खबरें फटाफट ” – हर दिन सुबह 7 बजे शहर की हलचल संग अन्य खबरें ……
30 नवम्बर को घर से निकलने के पहले एक बार इसे पढ़ लें
आगवानी के लिए तैयार चेत सिंह घाट
@ बनारस – पढ़िए, बनारस की Top News 28 November 2020 का