
देव दीपावली में पहली बार और बनारस में 23 बार होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 nov
___________________________________
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर के काशी प्रवास का मिनट टू मिनट को जिला प्रशासन ने जारी किया हैं । पीएम सोमवार को दोपहर 2.30 बजे वाराणसी पहुंच कर रात नौ बजे तक यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहेगें ।
_____________________________________
देव दीपावली पर साढ़े छह घंटे केप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को आएंगे। प्रधानमंत्री का ये 23 दौरा जो कोरोना की वजह से 10 महीने के अंतराल पर संभव हुआ है। यहाँ पीएम मोदी काशी में दो जनसभाओं को संबोधित करने के साथ दीप जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे । काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति और सारनाथ के लाइट एंड साउंड शो से भी रूवरू होंगे प्रधानमंत्री । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 नवंबर के काशी प्रवास का मिनट टू मिनट को जिला प्रशासन ने जारी किया हैं । पीएम सोमवार को दोपहर 2.30 बजे वाराणसी पहुंच कर रात नौ बजे तक यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहेगें ।
ये है प्रधानमंत्री का शेडूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से सीधे खजूरी स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। जहाँ नेशनल हाईवे-19 हंडिया से राजातालाब खंड के सिक्स लेन परियोजना का लोकार्पण करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। यहां से पीएम हेलीकाप्टर से डोमरी पहुंचेगे। यहाँ से जल मार्ग द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचकर करीब आधे घंटे निर्माण निरीक्षण करेंगे। पुनः गंगा के रास्ते राजघाट पर दीपोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पीएम देव दीपावली पर घाटों पर सोशल मीडिया के माध्यम से घाटों पर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे। क्रूज पर सवार होकर राजघाट से संत रविदास घाट तक सजावट का दीदार करने के बाद वे लंका से सड़क मार्ग से सारनाथजाएंगे। सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद सड़क मार्ग से वे वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे।
चकाचौंध लाइट से जगमग है बनारस का ये घाट
कुछ ऐसी है तैयारी प्रधानमंत्री के अगवानी का
https://youtu.be/LVBNS49-pjk
देखिए वायरल वीडियो –
बनारस की खबरें ,जरूर पढ़िए –
सौ फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा होगा जर्मन हैंगर पंडाल अगवानी के लिए तैयार
देव दीपावली पर जानिये क्या है प्रधानमंत्री का प्लान बनारस
” खबरें फटाफट ” – हर दिन सुबह 7 बजे शहर की हलचल संग अन्य खबरें ……
यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं तो ये जरूर पढ़िए
30 नवम्बर को घर से निकलने के पहले एक बार इसे पढ़ लें
आगवानी के लिए तैयार चेत सिंह घाट
@ बनारस – पढ़िए, बनारस की Top News 28 November 2020 का