
वाराणसी में शिक्षक सीट पर 66 और स्नातक के लिए 40 फीसद
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 1 dec
___________________________________
– वोटिंग स्नातक सीट के लिए 73 व शिक्षक के लिए 21 बूथ
-वोटिंग 66 और स्नातक के लिए 40 %
_____________________________________
वाराणसी स्नातक कोटे की सीट पर 22 व शिक्षक पर 12 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज मतपेटी में बंद कर दिया गया । वाराणसी में स्नातक सीट के लिए 73 व शिक्षक के लिए 21 बूथ बनाए गए हैं। जिसमें शिक्षक सीट पर वोटिंग 66 और स्नातक के लिए 40 प्रतिशत हुआ। मतदान में उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाक्टर नीलकंठ तिवारी तथा स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने सपरिवार रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा इंटर कालेज में मतदान किया ।
ये है स्नातक कोटे के 22 प्रत्याशी
आशुतोष सिन्हा (समाजवादी पार्टी), केदार नाथ सिंह (भाजपा), लोकेश कुमार (भारतीय जन जन पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, राम जी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय व सूबेदार।
शिक्षक कोटे के 12 प्रत्याशी
लाल बिहारी यादव (समाजवादी पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में डा. कृष्ण मोहन यादव, चेतनारायण सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह व संजय कुमार सिंह।
ये हैं वोटरों की संख्या
वाराणसी में स्नातक के 47488 व शिक्षक मतदाता 7209 जौनपुर में क्रमश: 48375 तथा 6627 गाजीपुर में 31403 और 6169 चंदौली में 17916 व 3091मीरजापुर में 16214 व 1911, सोनभद्र में 15894 व 1064 भदोही में 9524 व 1345 बलिया 20225 और 5233 वोटर
@ बनारस – शहर के 5 top न्यूज़ , 1 december 2020
वाराणसी में स्नातकों पर शिक्षक भारी , शिक्षक 66 और स्नातक 40 % पर रुके
संक्रमितों के घरों पर पोस्टर न लगे, SC में याचिका सुनवाई शुरू
एमएलसी चुनाव में वोटिंग की चाल सुस्त , कैमरे के जद में वोटिंग प्रक्रिया
आरती के 30 वें वर्ष भव्य आरती एवं श्रृंगार संग सम्पन हुआ मां गंगा की महाआरती
खबरें फटाफट- शहर में होने वाले देव दीपावली की खबरें
देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?
5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा