खबरें फटाफट – काशी संग पूर्वाञ्चन की बड़ी जानकारियाँ 2 दिसंबर 2020 की

खबरें फटाफट – काशी संग पूर्वाञ्चन की बड़ी जानकारियाँ 2 दिसंबर 2020 की

  • राजीव मिश्रा

___________________________________
  काशी खबरें –  
_____________________________________

ज्ञानवापी प्रकरण – वाराणसी के  प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वर से संबंधित ज्ञानवापी प्रकरण में जिला जज उमेशचंद्र शर्मा की अदालत में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से दाखिल निगरानी याचिका पर अब चार जनवरी 2021 को सुनवाई होगी।

अंतिम मकान भी टुटा – कॉरिडोर क्षेत्र में मणिकर्णिका घाट के छोर पर स्थित अंतिम मकान की रजिस्ट्री के बाद उसे ध्वस्त करा दिया गया। काशी विश्वनाथ धाम के लिए पहले 270 भवन खरीदे जाने थे, लेकिन अंतिम डीपीआर में भवनों की संख्या 314 तक पहुंच गई। मणिकर्णिका घाट के छोर पर स्थित अंतिम मकान को लेकर पेंच फंसा हुआ था।

४० इंजन का रिकार्ड – बरेका में पहली बार एक माह में 40 रेल इंजनों का उत्पादन हुआ है। 30 नवंबर की सुबह तक यह आंकड़ा 39 था लेकिन पहली दिसंबर तक तैयार इंजनों की संख्या 40 हो गई। इसके पहले कारखाना में इसी वर्ष जुलाई में सर्वाधिक 31 विद्युत रेल इंजन तैयार होने का रिकार्ड बना था।

कालिख मामले में गिरफ्तारी – 
सोमवार को राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख लगाये जाने में कोतवाली पुलिस के मुताबिक कालिख पोतने वाले युवक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का का नाम शैलेंद्र यादव उर्फ भारती है, जो ढेलविरया-चौकाघाट थाना जैतपुरा का निवासी है। आरोपित युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।

विश्व एड्स दिवस –
 जिला एचआइवी एड्स एवं क्षय रोग अधिकारी के मुताबिक जिले में वर्ष 2017 2018 और 2019 में क्रमश 1095 1093 व 1103 लोग एचआइवी पाजिटिव पाए गए थे। वहीं इस वर्ष अब तक करीब 407 मरीज मिले हैं।

___________________________________
पूर्वांचल खबरे –  
_____________________________________

भदोही – जिन्दा जलाने का प्रयास – गोपीगंज क्षेत्र के कसिदहां गांव में शौच के लिए निकली युवती को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। मामले में पुलिस ने एक माह बाद 27 नवंबर को पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के लोग एकजुट होकर मिट्टी का तेल छिड़कर जिंदा जलाना चाह रहे थे। बैजनाथ की पत्नी प्रेमा देवी ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्री निर्मला देवी 23 अक्टूबर की रात शौच के लिए निकली थी। इस दौरान पड़ोस के लोग उसके ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर जिंदा जलाने की कोशिश की।

चंदौली -किसानों के समर्थन में कांग्रेसी – किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न के विरोध में सोमवार को कांग्रेसियों ने सदर तहसील स्थित पंडित कमलापति पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

मिर्जापुर – जवान की मौत से आक्रोशित परिजन – मिर्जापुर के लाल विनोद कुमार की मेघालय में मौत के बाद परिजनों के प्रति प्रशासन के उपेक्षात्मक रवैए को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह रैपुरी गांव के सामने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम से गैपुरा-रामपुर घाट मार्ग पर लगभग ढ़ाई घंटे तक आवागमन ठप रहा। जाम के चलते 15 किमी तक वाहनों की कतार लग गई। लगभग ढ़ाई घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव व विंध्याचल प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने समझा बुझाकर जाम हटवाया।

जौनपुर – हादसे में मौत – केराकत के कोतवाली थाना परिसर की चहारदीवारी के पास मंगलवार को कोचिंग से पढ़कर लौट रहा छात्र ट्रैक्टर की चपेट आने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सोनभद्र – मारपीट में कई घायल – सोनभद्र जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के निपराज गांव में मंगलवार की रात बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चले। इस दौरान पिटाई से घायल बुजुर्ग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मारपीट में दोनो तरफ से छह से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिला अस्पताल में कई घायलों का इलाज चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश जारी है।

 

 

@ बनारस – शहर के 5 top न्यूज़ , 1 december 2020

वाराणसी में स्नातकों पर शिक्षक भारी , शिक्षक 66 और स्नातक 40 % पर रुके

संक्रमितों के घरों पर पोस्टर न लगे, SC में याचिका सुनवाई शुरू  

 

 

देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?

 

5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!