
कांग्रेस की गुटवाजी कांग्रेस के लिए दीमक
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 dec
___________________________________
रसातल में जाने को तैयार है कांग्रेस
_____________________________________
एमएलसी चुनाव के शुरुआत से चल रही चूहा बिल्ली का खेल रुकता नहीं दिख रहा और अब चुनाव के सम्पन्न होने के बाद कांग्रेस के अंदर का विरोध सड़क आ पहुंचा। आलम यह है कि पहले से दो खेमें में बटा कांग्रेस अपने ही लोगों पर तलवार चलाती नजर आ रही है। कुल मिलकर एमएलसी टिकट दिलाने और अपने अपने प्रत्याशी को मैदान में लाने और लड़ाने से शुरू हुआ। दोनों गुटों के वर्चस्व की लड़ाई भले ही पुरानी हो लेकिन मौके बेमौके लड़ी जाने वाली गृह युद्ध जैसा ही है। तीन तारीख के शाम को परिणाम आने के साथ ही एक बार फिर जंग होगी लेकिन ये जंग वर्चस्व की जगह जय जयकार की होगी। कांग्रेसी इस बात के लिए खुश होंगे कि उनके खेमें के प्रत्याशी दूसरे खेमे से ज्यादा वोट पर काविज हुआ। इन नेताओं को कोई फर्क नहीं कि सीट पर काविज कैसे हो ? यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी का ग्राफ नीचे के और सरक रहा है। पुरे मामले में प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व का ख़राब सम्बन्ध का नतीजा ही तो है कि चुनाव पर दो प्रत्याशी आ जाते हैं।
सिद्धि माता अन्नपूर्णा की , जानिये व्रत से माता कैसे होती है प्रसन्न
@ बनारस – शहर के 5 top न्यूज़ , 1 december 2020
वाराणसी में स्नातकों पर शिक्षक भारी , शिक्षक 66 और स्नातक 40 % पर रुके
संक्रमितों के घरों पर पोस्टर न लगे, SC में याचिका सुनवाई शुरू
देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?
5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा