जानिये एमएलसी चुनाव के मतगणना से जुड़ें खास निर्देश

जानिये एमएलसी चुनाव के मतगणना से जुड़ें खास निर्देश

 मतगणना सुबह आठ बजे से ,विजय जुलूस पर रोक 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 2 dec
___________________________________
 – काउंटिंग हाल के अन्दर कोई भी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा। 
– हाल के बाहर मोबाइल जमा किये जाने की व्यवस्था है।

_____________________________________

 

एमएलसी चुनाव को सम्पादित कराने के बाद एक बार फिर मतगणना को सम्पन्न करने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन की सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के जवानों को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना के बारीकियों से अवगत कराया। 1 दिसंबर को एमएलसी शिक्षक व स्नातक की मतदान के बाद अब मतगणना की जिम्मेदारी उन पर है लिहाजा अधिकारी  कार्य को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए को दिशा-निर्देश का दौर जारी रखा है ।

ये ख़ास निर्देश  – 
– गुरूवार  03 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से पहड़िया मण्डी में वोटों की गिनती शुरू होगी। 
– मतगणना कर्मियों सहित पुलिस बल की 12-12 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है।
– वोटों की गिनती प्रारंभ होने से पहले सभी ड्यूटी कर्मी अपने अपने ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात रहेंगे। 
– काउंटिंग हाल के अन्दर कोई भी मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेगा। 
– हाल के बाहर मोबाइल जमा किये जाने की व्यवस्था है।
– अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए मेन गेट, गोदाम के प्रवेश द्वार तथा मतगणना हाल पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे साथ ही परिसर में भ्रमणशील भी रहेंगे।
– विजयी उम्मीदवारों को किसी प्रकार से सड़क पर काफिला बनाकर, झंडे लेकर भीड़ इकट्ठा कर सड़क पर विजय जुलूस निकालने तथा यातायात प्रभावित करने की अनुमति नहीं है।

@ बनारस – शहर के 5 top न्यूज़ , 1 december 2020

वाराणसी में स्नातकों पर शिक्षक भारी , शिक्षक 66 और स्नातक 40 % पर रुके

संक्रमितों के घरों पर पोस्टर न लगे, SC में याचिका सुनवाई शुरू  

 

 

देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?

 

5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!