
05 दिसम्बर से मंडुवाडीह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रैन चलेगा नए समय पर
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 dec
___________________________________
-मंडुवाडीह से प्रतिदिन 23.10 बजे प्रस्थान कर नई दिल्ली 11.30 बजे पहुँचेगी।
_____________________________________
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही मंडुवाडीह-नई दिल्ली-मंडुवाडीह सुपरफास्ट विशेष गाड़ी के संचलन समय में 05 दिसम्बर, 2020 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप यह गाड़ी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 05 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत् चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।जानिये और कौन कौन सी ट्रेन नए समय पर चलेगी।
-02581 मंडुवाडीह-नई दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार मंडुवाडीह से प्रतिदिन 23.10 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 23.55 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं० से 01.40 बजे, कानपूर सेन्ट्रल से 04.10 बजे, गाजियाबाद से 10.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 11.30 बजे पहुँचेगी।
– 02582 नई दिल्ली- मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार नई-दिल्ली से प्रतिदिन 10.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.22 बजे,दुसरे दिन कानपूर सेन्ट्रल से 04.35 बजे, प्रयागराज से 07.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.05 बजे छूटकर मंडुवाडीह 10.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी का संचलन का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।
जानिये एमएलसी चुनाव के मतगणना से जुड़ें खास निर्देश
एमएलसी रिजल्ट के बाद एक्शन मोड़ होगी कांग्रेस !
सिद्धि माता अन्नपूर्णा की , जानिये व्रत से माता कैसे होती है प्रसन्न
@ बनारस – शहर के 5 top न्यूज़ , 1 december 2020
वाराणसी में स्नातकों पर शिक्षक भारी , शिक्षक 66 और स्नातक 40 % पर रुके
संक्रमितों के घरों पर पोस्टर न लगे, SC में याचिका सुनवाई शुरू
देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?
5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा