
पीएम के गढ़ में भाजपा को दोहरा झटका,सपा ने MLC की दोनों सीटों पर कब्ज़ा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ /5 dec
___________________________________
वाराणसी में स्नातक एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के आशुतोष सिन्हा ने जीत दर्ज कर ली है। वह 3,850 मतों से विजयी
_____________________________________
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को एमएलसी की चुनाव परिणाम में दोनों सीटों पर हार मिली है।शिक्षक एमएलसी सीट भी शुक्रवार को सपा ने भाजपा ने छीनी । आज एमएलसी स्नातक सीट पर सपा के आशुतोष सिन्हा ने अपनी जीत सुनिश्चित की है। इन दोनों सीटों पर दो टर्म यानि दस साल से भाजपा के पास थीं। एआरओ/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन के मतगणना 22 चरण के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को 25351 मत और भाजपा के केदारनाथ सिंह को 22685 मत प्राप्त हुए हैं। शुक्रवार को शिक्षक सीट पर लालबिहारी यादव ने निर्दल प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा को 936 वोटों के अंतर से अपनी जीत दर्ज कराया था । भाजपा समर्थित प्रत्याशी व निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य खबरों का फटाफट अंदाज
देखिये भूतों का मेला जानिए कहाँ होता …..
चुनाव ऑब्जर्वर की तबीयत बिगड़ी,हेलीकाप्टर से पत्नी पहुंची
दांव, लाल बिहारी की चीत हुए चेतनारायण सिंह
खबरें फटाफट- शहर संग अन्य खबरें फटाफट अंदाज में
देवताओं के शहर में राक्षसी की पूजा ….?
5 दिन काशी में होती है भीष्म की पूजा