
एमएलसी चुनाव – एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव विजयी रहे। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा गुट के डा. प्रमोद कुमार मिश्र को 936 वोट से शिकस्त दी। लाल बिहारी को 7248 वोट तो वहीं मिश्र को 6830 वोट मिले। अंतिम में मिश्र के वोट अंतरण करने पर सपा के लाल बिहारी के वोट 518 और बढ़ गए। इस तरह वह अपने प्रतिद्वंद्वी से 918 वोट अधिक हासिल कर चुनाव जीत गए हैं।
कोरोना अपडेट– 04 दिसंबर को कोरोना के 98 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,118 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19488 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 18398 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 775 है कोरोना के कारण अब तक 315 मरीजो की मौत हो चुकी है।
देखिये भूतों का मेला जानिए कहाँ होता …..
चुनाव ऑब्जर्वर की तबीयत बिगड़ी,हेलीकाप्टर से पत्नी पहुंची
दांव, लाल बिहारी की चीत हुए चेतनारायण सिंह
जानिये , अभी कहाँ है अमृत कलश …
छात्रों को किया बंद – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के राज राम मोहन राय छात्रावास के ना खुलने पर नाराज़ छात्रों ने आज छात्रावास का ताला तोड़ दिया और अपने रूम में चले गए। इस बात की जानकारी जब सुरक्षाकर्मियों को लगी तो उन्होंने अंदर घुसे छात्रों को बिना बाहर निकाले छात्रावास के गेट में ताला बंद कर दिया।
जलाया गया कृषि कानून बिल की प्रतियां- किसान आंदोलन का समर्थन में शुक्रवार को आदर्श ग्राम नागेपुर के किसान लामबंद दिखे। किसानों की मांगों को लेकर लोगों ने गाँव के नंदघर के सामने धरना-प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों ने नये कृषि कानून की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया।
सपा का धरना , मतपेटी टुटा होने पर हंगामा
जहाँ नियम अधिकारीयों के ठेंगे पर होता है ..
आज से शुरू अन्नपूर्णा का महाव्रत– माता अन्नपूर्णा का महाव्रत आज से शुरू हो रहा है ,15 दिवसीय इस व्रत का पारण 20 दिसंबर को होगा। व्रत के लिए व्रती महिलाओं और पुरुषों को 17 गांठों वाला विशेष धागा शनिवार को मंदिर के महंत रामेश्वरपुरी देंगे, जिसके बाद उसे ग्रहण कर व्रत शुरू हो जाएगा।
दादी-पोता-पोती थीम पार्क– जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय वृद्धाश्रम दुर्गाकुंड में दादी, पोता-पोती थीम पार्क का काम बजट के अभाव में डेढ़ साल से रुका हुआ है। पूर्वांचल का पहला ऐसा थीम पार्क होगा, जिसमें आश्रम की माताओं का सानिध्य व संस्कार अनाथ बच्चों को मिलेगा।
काउंसलिंग शुरू – संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री औऱ आचार्य प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग शुक्रवार से शुरु हो गई, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय के छात्रों को दाखिला लेने के लिए एक और मौकै दिया है।
उत्तर प्रदेश में पंचायतराज निर्वाचन के नामावली के लिए जारी हुई नई समय सारणी
22 जनवरी तक 2021 तक निर्वाचन नामावली करें पूरी
चंदौली
अपराध गोष्टी- अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम चन्द्र,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री अनिल कुमार सहित क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।
आजमगढ़
पत्रकार के बड़े भाई मारी गोली– शुक्रवार की देर शाम बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बिंदवल जयराजपुर गांव में अपाचे बाइक से आए दो हमलावरों ने घर के सामने ही शबी आलम नोमानी 54 वर्ष पुत्र स्व गयासुद्दीन पर फायरिंग कर दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में लोग जुटे और घायल को लाद फांद कर जिला चिकित्सालय ले आए जहां पेट में गोली लगने की बात कह कर डॉक्टरों ने तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया।
लखनऊ
मिशन रोजगार-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण तथा अप्रेन्टिसशिप के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार के विशेष अवसर सृजन किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 05 दिसम्बर, 2020 से ‘मिशन रोजगार’ के नाम से एक विशेष अभियान चलाने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश अध्यक्ष राजस्व परिषद, कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, समस्त विभागाध्यक्ष, मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को निर्गत किये गये हैं।
झांसी
पुलिस और बीजेपी नेताओ की भिड़न्त – एमएलसी चुनाव की मतगणना में एसपी प्रत्याशी के जीतने की संभावना बनती देख बीजेपी के कुछ नेता यहां के मतगणना स्थल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान इन लोगों की पुलिस टीम से झड़प हुई।