
काशी के आकाश पर जहरीली हवा का कब्ज़ा अब पीएम-10, 350 के पार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 6 dec
___________________________________
गाजियाबाद प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहरों में रहा ,जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 दर्ज किया गया
_____________________________________
काशी की हवा एक बार फिर जहरीली साबित होने की ओर अग्रसर होती नजर आ रही है। लापरवाही और सरकारी विभागों की अनदेखी का आलम यह है वायु प्रदूषण घटने के बजाय शनिवार कोदो अंक ऊपर आ गया। नजीतन काशी की AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स ) 351 जा पहुंचा हैं। शनिवार को वायुमंडल में P M प्रदूषक तत्व अधिकतम 436 अंक तक दर्ज किए गए। वहीं पीएम-10 प्रदूषक तत्व 483 अंक पर रहा ।
प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर
गाजियाबाद प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहरों में रहा ,जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 दर्ज किया गया । दूसरे शहरों में कानपुर में 423, नोएडा में 412 लखनऊ में 411 और ग्रेटर नोएडा में 410 अंक के साथ रहे ।
रविवार से 8 बजे से चलेगी मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह
काशी के आकाश पर जहरीली हवा का कब्ज़ा अब पीएम-10, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार
प्रतीकात्मक फांसी लगाकर केंद्र सरकार का विरोध , किसानों के समर्थन में आया काशी का युवा वर्ग
होगा धन और धान्य का बरसात करे जो करे माता अन्नपूर्णा ये अनुष्ठान
आपने भूतों का मेला देखा है क्या ?