रविवार रात  8 बजे से चलेगी मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह

रविवार रात 8 बजे से चलेगी मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह

<

 रविवार से 8 बजे से चलेगी मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 6  dec

___________________________________
 मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन में परिवर्तन
_____________________________________

मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन समय में परिवर्तन किया गया है।अब मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 दिसंबर से रात 8 बजे से मडुवाडीह से चलेगा । यहाँ से चलकर  प्रयागराज 10.30 बजे, सतना 2.20 बजे, कटनी 3.35 बजे, जबलपुर सुबह 5.00 बजे, इटारसी सुबह 9.00 बजे, नागपुर दोपहर 1.30 बजे, विजयवाड़ा से रात 12.45 बजे, चेन्नई एग्मोर सुबह 8.10 बजे, रामेश्वरम चौथी रात 11 बजे पहुंचेगी।

 वापसी 
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की वापसी में 05119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह 9 दिसम्बर से हर बुधवार रामेश्वरम से रात 11.55 बजे छूटकर कर चेन्नई एग्मोर दोपहर 01.15 बजे, सिरपुर कागजनगर रात 01.45 बजे, सेवाग्राम सुबह 05.30 बजे, नागपुर सुबह 06.55 बजे, इटारसी दोपहर 12.10 बजे, जबलपुर शाम 03.40 बजे, कटनी शाम 05.05 बजे, सतना शाम 06.30 बजे, प्रयागराज रात 10.40 बजे तथा चौथे दिन ज्ञानपुर रोड रुकते हुए मंडुवाडीह रात 01.25 बजे पहुंचेगी।

 

रविवार से 8 बजे से चलेगी मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह

काशी के आकाश पर जहरीली हवा का कब्ज़ा अब पीएम-10, एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार

प्रतीकात्मक फांसी लगाकर केंद्र सरकार का विरोध , किसानों के समर्थन में आया काशी का युवा वर्ग  

होगा धन और धान्य का बरसात करे जो करे माता अन्नपूर्णा ये अनुष्ठान 

खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार का फटाफट अंदाज

@ बनारस – शहर की पांच बड़ी खबर 5 dec 2020

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!